रांची से दुमका के लिए पैदल निकले छह मजदूर
गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग प्रदेशों में फंसे मजदूर या तो पैदल या फिर साइकिल से लंबे-लंबे सफर कर रहे हैं. आये दिन ऐसा नजारा शहर के अलग-अलग जगहों में देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी ऐसा ही नजारा सदर प्रखंड के बदडीहा में देखने को मिला. दुमका जिले के निवासी वीरेंद्र […]
गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग प्रदेशों में फंसे मजदूर या तो पैदल या फिर साइकिल से लंबे-लंबे सफर कर रहे हैं. आये दिन ऐसा नजारा शहर के अलग-अलग जगहों में देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी ऐसा ही नजारा सदर प्रखंड के बदडीहा में देखने को मिला. दुमका जिले के निवासी वीरेंद्र कुमार व उनके साथ काम करनेवाले पांच अन्य मजदूर रांची से पैदल दुमका लौट रहे हैं.
सभी दो दिन पूर्व ही रांची से निकले थे. रात को एक गांव में कुछ ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ी तो ग्रामीणों ने सभी मजदूरों को रात बिताने के लिए जगह दी और भोजन कराया. अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने तीन साइकिल दे दी. इसके बाद सभी मजदूर साइकिल से दुमका के लिए निकल पड़े. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह रांची में अन्य मजदूर साथियों के साथ मार्बल व टाइल्स लगाने का काम करता है. लॉकडाउन में काम बंद हो जाने से सभी पैदल ही अपने घर दुमका लौट रहे हैं.