गिरिडीह : लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. जिस पर गिरिडीह पुलिस की पैनी नजर है. गिरिडीह पुलिस बार-बार ऐसे लोगों से अपील कर रही है कि कोई भी ऐसा पोस्ट सोशल मीडिया पर न पोस्ट करें जिससे सांप्रदायिक, धार्मिक सद्भाव बिगड़े. यह बिल्कुल दंडनीय अपराध है. गिरिडीह पुलिस इस मामले में काफी गंभीर है और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. बावजूद कुछ लोग ऐसी हरकत करने से बाज नहीं आ रहे है.
सुसंगत धाराओं के आधार पर की जायेगी कार्रवाई : डीएसपी मामले को लेकर डीएसपी बिनोद रवानी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. कहा कि अगर कोई व्यक्ति ऐसा करते हुए दोषी पाया जाता है तो आइपीसी की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर एक विशेष टीम का भी गठन किया गया है. जिसकी जिम्मेदारी साइबर डीएसपी संदीप सुमन को दी गयी है. जो लगातार अपने कंट्रोल रूप से फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीटर आदि सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाये हुए है. लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों द्वारा अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा था. जिसे बांड भरवाकर छोड़ा गया है. इसके बावजूद लोग नहीं समझेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.