छोड़ो सारे अपने काम पहले चलो करें मतदान

ड़की सरिया नगर पंचायत ने शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:37 PM

सरिया. बड़की सरिया नगर पंचायत ने शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से हुई. पूरे सरिया बाजार का भ्रमण करते हुए डाक बंगला रोड में इसका समापन हुआ. मुख्य रूप से सरिया सीओ संतोष कुमार व नगर प्रबंधक शशि प्रकाश थे. रैली के दौरान लोकतंत्र का महापर्व में मतदान करना है जरूरी चाहे जो भी हो मजबूरी, पहले मतदान तब जलपान, अबकी बार 80 प्रतिशत पार, वोट हमारा है अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, छोड़ो सारे अपने काम पहले चलो करें मतदान, मतदान देना आपका अधिकार बदले में मत लो उपहार, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करें आदि नारा लगाये गये. नगर प्रबंधक शशि प्रकाश ने कहा कि 20 मई को चुनाव है. इस दिन अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती दें. देश के विकास के लिए इस महापर्व में भागीदार बनें. अभियान में नगर पंचायत कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version