बरसात के पूर्व बिरसा कूप पूरा करने की कवायद तेज

15 जून यानी बरसात के पूर्व मनरेगा के बिरसा सिंचाई कूप को पूरा करने की कवायद तेज हो गयी है. बीडीओ से लेकर मुखिया व मनरेगा से जुड़े अधिकारी-कर्मी कूप की खुदाई व जोड़ाई को ले दिन-रात एक किये हुये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:10 PM

मनरेगा. कहीं खुदाई तो कहीं जोड़ाई में जुटे लाभुक

समशुल अंसारी, गिरिडीह.

15 जून यानी बरसात के पूर्व मनरेगा के बिरसा सिंचाई कूप को पूरा करने की कवायद तेज हो गयी है. बीडीओ से लेकर मुखिया व मनरेगा से जुड़े अधिकारी-कर्मी कूप की खुदाई व जोड़ाई को ले दिन-रात एक किये हुये हैं. लगातार बैठक हो रही है, ग्राम पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण व मॉनीटरिंग की जा रही है. जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप, तालाब, डोभा, टीसीबी, दीदी बाड़ी योजना, मिट्टी मोरम रोड समेत अन्य कार्य होते हें. गिरिडीह जिले में अधिकांश लाभुक एकल लाभ के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना व बिरसा सिंचाई कूप के प्रति ज्यादा ध्यान देते हैं. क्योंकि, यह कार्य वर्षों तक लाभकारी होता है. वर्ष 2024-25 की ही बात करें तो इस वर्ष जिले में 8,3865 बिरसा सिंचाई कूप के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें 6,735 कूप का निर्माण जारी है. इधर, जिला प्रशासन ने बरसात के पूर्व लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने की कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर बीडीओ, बीपीओ, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक योजना के लाभुकों पर कूप निर्माण पूर्ण कराने का दबाव दे रहे हैं. वहीं, लाभुक भी बरसात में कूप धंस की डर से घर की पूंजी लगाकर इसकी खुदाई व जोड़ाई में जुट गये हैं.

लक्ष्य की ओर अग्रसर है गांडेय प्रखंड – बीपीओमनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज मुर्मू व मनीषा टुडू ने कहा कि गांडेय प्रखंड में 830 कूप निर्माण का लक्ष्य है, जिसमें 774 कूप का कार्य जारी है. कई कूप की जोड़ाई हो चुकी है, तो किसी की खुदाई पूरी हुई है. कहा कि मनरेगा की टीम लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है.

प्रखंड- लक्ष्य- ऑनगाेइंग योजनाबगोदर -255 -193बेंगाबाद -655 -498बिरनी -682 -454देवरी -816 -637धनवार -898-596डुमरी -752-557गांडेय-830 -774गावां -418 -372गिरिडीह -750 -668जमुआ -880 -785पीरटांड़ -440 -381सरिया -410 -295तिसरी -600 -525कुल -8386 -6735

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version