गिरिडीह कोयलांचल में ग्राम रक्षा दल के गठन की कवायद
पिछले एक वर्ष के दौरान गिरिडीह पुलिस कुछ अलग ही तेवर में दिख रही है. कोयला माफिया, मवेशी तस्कर सहित साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अपराध की घटना होने के बाद उद्भेदन करने में भी पुलिस को सफलता मिल रही है.
एसपी की पहल पर एक सौ युवकों को ग्राम रक्षा दल से जोड़ने की मुहिम
पुलिस के साथ समन्वय बनाकर अपराध पर लगाम व शांति व्यवस्था कायम रखने में करेंगे सहयोग
गिरिडीह.
पिछले एक वर्ष के दौरान गिरिडीह पुलिस कुछ अलग ही तेवर में दिख रही है. कोयला माफिया, मवेशी तस्कर सहित साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अपराध की घटना होने के बाद उद्भेदन करने में भी पुलिस को सफलता मिल रही है. इस बीच पुलिस सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व लगातार कर रही है. पहली बार विधिवत तरीके से गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में एसपी ग्राम रक्षा दल को सक्रिय करने में जुटे हुए हैं. इसकी शुरुआत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह से की गयी है. एसपी की पहल पर गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में ग्राम रक्षा दल के गठन की कवायद शुरू कर दी गयी है. ग्राम रक्षा दल में गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह, चिलगा, अकदोनी, कोपा, गांधीनगर, सेंट्रलपिट, कबरीबाद, बुढ़ियाखाद समेत अन्य क्षेत्र ते करीब एक सौ युवकों को जोड़ा जायेगा. ग्राम रक्षा दल में सदस्यों को जोड़ने की जिम्मेदारी मुफस्सिल थाना प्रभारी को दी गयी है. इसमें कोयलांचल क्षेत्र के कुछ प्रबुद्ध लोग सहयोग करेंगे. इन सदस्यों को पुलिस प्रशासन परिचय पत्र निर्गत करेगा, ताकि क्षेत्र में उनकी अपनी पहचान हो. दल के सदस्य मुफस्सिल थाना पुलिस से समन्वय स्थापित कर अपराध पर लगाम व शांति व्यवस्था कायम रखने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. बता दें कि पिछले दिनों एसपी श्री शर्मा बनियाडीह शिव मंदिर के प्रागंण में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इसमें गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह समेत बनियाडीह के कई युवा व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. इस बैठक में ग्राम रक्षा दल के गठन को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद युवकों के चयन की कवायद शुरू कर दी गयी है.एसपी की पहल सराहनीय, समाज को मिलेगा लाभ : दिनेश
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश यादव ने बताया कि एसपी श्री शर्मा ने बनियाडीह में बैठक कर ग्राम रक्षा दल गठन करने का निर्देश दिया है. एसपी की पहल सराहनीय है. इसका लाभ समाज को मिलेगा. युवाओं के साथ बैठक कर इस दल में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है. इसकी जिम्मेदारी मुफस्सिल थाना को दी गयी है. कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य पर्व-त्योहारों में सक्रिय रहते हुए पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे. जिन युवाओं में नशा की लत है, उसे सही राह पर लाने का प्रयास किया जायेगा. कहा कि किसी तरह की घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जायेगी. कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से युवाओं को ग्राम रक्षा दल में जोड़ने का निर्णय लिया गया है.
ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का होगा ड्रेस कोड, मिलेगा परिचय पत्र : थाना प्रभारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम प्रसाद महतो ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के गठन को लेकर प्रक्रिया शुरू है. जल्द ही इसका गठन करना है. आठ-दस गांवों के करीब सौ युवकों को इसमें जोड़ा जायेगा. कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का ड्रेस कोड होगा और उन्हें परिचय पत्र दिया जायेगा, ताकि उन्हें अगल पहचान मिल सके. दल के सदस्य पर्व-त्योहारों में सक्रिय भूमिका निभायेंगे. विधि व्यवस्था में इन लोगों से सहयोग लिया जायेगा. जिन समस्याओं का उल्लेख दल के सदस्य करेंगे, उसके समाधान की दिशा में कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आपराधिक कांड में शामिल या फिर समाज में जिनकी छवि अच्छी नहीं है, उन्हें इस दल में शामिल नहीं किया जायेगा.(सूरज
सिन्हा)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है