Giridih News: जिले भर में हर्षोल्लास से मना जश्न ए ईद मिलादुन नबी
Giridih News: पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस यानी जश्ने ईद मिलाद उन नबी सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद मिलादुन्नबी यानी 12 रबीउल अव्वल को ले अकीदतमंदों ने मस्जिदों, मदरसों समेत घरों में कुरान ए पाक की तिलावत, मिलाद ए पाक, नातिया कलाम व जलसा का आयोजन किया.
कुरान की तिलावत, मिलाद ए पाक, नातिया कलाम व जलसा के साथ कराया फातिहा
गिरिडीह.
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस यानी जश्ने ईद मिलाद उन नबी सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद मिलादुन्नबी यानी 12 रबीउल अव्वल को ले अकीदतमंदों ने मस्जिदों, मदरसों समेत घरों में कुरान ए पाक की तिलावत, मिलाद ए पाक, नातिया कलाम व जलसा का आयोजन किया. इसके साथ ही जलेबी का फातिहा कराया. इस दौरान सरकार की आमद मरहबा..आका की आमद मरहबा..जश्ने ईद मिलाद सब मना..आ गए हुजूर आ गए.. सरीखे नारों से इलाका गुंजायमान रहा.जश्न ए ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर सोमवार को जिले भर में मुस्लिम बहुल इलाके में भारी बारिश के बीच भी उत्साह का माहौल रहा. अकीदतमंदों ने सर्वप्रथम मस्जिद-मदरसों व घरों में कुरान ए पाक की तिलावत, मिलाद ए पाक व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर जलेबी का फातिहा कराया. सोमवार की सुबह से हो रही बारिश के बावजूद विभिन्न अंजुमन कमेटियों व मुस्लिम संगठनों के बैनर तले जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया. शहर के बरवाडीह, कुरैशी मोहल्ला, मुस्लिम बाजार, भंडारीडीह, मोहनपुर, बोडो, पचम्बा, बुढ़ियाखाद, कमलजोर, अम्बाटांड़, परातडीह, 16 नंबर चुंजका आदि इलाके में जश्न का माहौल रहा.
कर्बला मैदान में हुआ अकीदतमंदों का जुटान
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तंजीम अहले सुन्नत के बैनर तले जुलूस ए मोहम्मदी कर्बला मैदान बरवाडीह पहुंचा. यहां जलसा ए मिलाद का आयोजन किया गया. जिसमें कई उलेमा ए कराम ने तकरीर पेश की. मौके पर तंजीम अहले सुन्नत के इरशाद अहमद वारिश, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत कई मौजूद थे.अलहमदुलिल्लाह कमेटी ने मरीजों के बीच बांटे फल
अलहमदुलिल्लाह कमेटी मोती मोहल्ला, बुढ़ियाखाद के द्वारा मोहम्मद साहब के जन्म दिन की खुशी में सोमवार को सदर अस्पताल के मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. इस दौरान मरीजों को केला, सेब, अनार, मौसमी, अंगूर, खजूर आदि फल दिये गये. इसके बाद मोती मस्जिद में दारूद शरीफ पढ़ने का सिलसिला शुरू किया गया जो देर शाम तक चला. मौके पर कमेटी के मो राजू, मो शाने, मो रियाज, मो साहिल, मो मकसूद, मो ओसामा, मो आमिर, मो फैज, मो तंजीर, मो राज, मो तौफिक आदि मौजूद थे. इधर नेशनल उर्दू लाईब्रेरी के पास स्थानीय युवाओं के द्वारा भी जुलूस में शामिल लोगों के बीच फल का वितरण किया गया.ग्रामीण क्षेत्रों धूमधाम से मनी ईद मिलादुन्नबी
गांडेय.
जश्न ए मिलादुन नबी के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम बहुल गांवों में हर्ष का माहौल रहा.बारिश के कारण कहीं भी जुलूस का आयोजन नहीं हुआ.हालांकि विभिन्न अंजुमन कमेटियों ने पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल. का जन्म दिन पर मस्जिदों में मिलाद ए पाक का आयोजन कर फातिहा कराया. प्रखंड के फुलजोरी, पहरीडीह, कारोडीह, अहरडीह, गांडेय, गिरनियाँ, परमा डीह, लोहारी, बड़की टांड, पाण्डेयडीह समेत अन्य इलाके में ईद मिलादुन नबी की धूम रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है