विधानसभा चुनाव. नामांकन के चौथे दिन कम रही प्रत्याशियों की भीड़
जिले के छह विधानसभा सीटों में शुक्रवार को जेएमएम के निजामुद्दीन अंसारी समेत आठ लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इनमें से कई लोग हैं जिन्होंने दोबारा और कई सेटों में अपने-अपने नामांकन पत्र भरे हैं. गिरिडीह से दो, गांडेय व जमुआ से शून्य, धनवार से चार, बगोदर से एक, डुमरी से चार लोगों ने अपना नामांकन पत्र भरा है. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह विधानसभा सीट के लिए अरुंधति मिश्रा और रामेश्वर दुसाध ने अपना नामांकन पत्र भरा है. जबकि, धनवार विधानसभा क्षेत्र से मो सागीर, निजामुद्दीन अंसारी, करण यादव और पवन कुमार ने नामांकन किया. बगोदर से जगदीश महतो ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा. वहीं, डुमरी से एक प्रत्याशी हरि प्रसाद महतो ने स्वाभिमान पार्टी से पर्चा भरा.धनवार से चार लोगों ने किया नामांकन पर्चा दाखिल किया
शुक्रवार को धनवार विधानसभा में दावेदारी को लेकर झामुमो नेता पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने दो सेट में खोरीमहुआ में अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल किया. इसके बाद धनवार के बसगी तारानाखो निवासी मो सगीर ने एक सेट, तिसरी प्रखंड के भोक्ताडीह निवासी करण यादव पिता वकील यादव ने एक सेट, गावां प्रखंड के पवन कुमार राम ने दो सेट समेत तीन उम्मीदवारों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया. पार्टी सिंबल के साथ झामुमो और माले प्रत्याशी के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार समेत शुक्रवार तक पांच प्रत्याशियों ने धनवार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. वहीं, जेबीकेएसएस प्रत्याशी अभिषेक कुमार साहू के देर से पहुंचने पर वह नामांकन नहीं कर सके. तिसरी प्रखंड के पपीलो निवासी निरंजन राय पिता नारायण राय, दीपा देवी पति निरंजन राय, इसी प्रखंड के मोदीबीघा गांव निवासी अखिलेश्वर साव पिता लक्ष्मण साव, जमुआ प्रखंड के सुरही निवाशी रामेश्वर प्रसाद यादव पिता सुखदेव यादव, बिरनी प्रखंड के पलौंजिया निवासी प्रमोद कुमार राय पिता सुरेंद्र राय समेत पांच उम्मीदवारों ने नाजिर रशीद कटाते हुए नामांकन पत्र खरीदा. शुक्रवार तक धनवार विधानसभा में उम्मीदवारी को लेकर 24 प्रत्याशियों ने नाजिर रशीद कटाया.नामांकन के चौथे दिन एक निर्दलीय ने कराया नामांकन, पांच ने खरीदे प्रपत्र
विधानसभा चुनाव 2024 दूसरे चरण चुनाव हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को सरिया अनुमंडल में बगोदर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश महतो ने नामांकन कराया. वहीं, मो. सलीम, साजदा खातून, हरिहर मंडल, विश्वनाथ कुमार व नारायण पाण्डेय समेत पांच ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. बता दें कि बगोदर विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल चार प्रत्याशियों नामांकन करा चुके हैं. वहीं, कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है. शुक्रवार को नामांकन कराने वाले जगदीश प्रसाद की कुल चल संपत्ति 4.55 लाख व व अचल संपत्ति 20.24 लाख बताया है. एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि नामांकन के चार दिन बीत चुके हैं. शनिवार और रविवार को नामांकन नहीं होगा. सोमवार व मंगलवार दो दिन नामांकन के लिए शेष बचे हैं.डुमरी विधानसभा से भी एक ने किया नामांकन
डुमरी विधानसभा में नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को स्वाभिमान पार्टी के हरि प्रसाद महतो पिता किशुन महतो (40) ग्राम चड़री तरंगा ने अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं चार अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन प्रपत्रों की खरीदी की. इसमें मोहन लाल साव पिता बुलाकी साव ग्राम हरलाडीह थाना पेंक नारायणपुर, वतन महतो पिता इंद्रदेव महतो ग्राम बैदकारो थाना गांधीनगर, अब्दुल मोबीन रिजवी पिता रमजान अली ग्राम इसरी बाजार थाना निमियाघाट तथा बैजनाथ महतो पिता रामेश्वर महतो ग्राम डुमरी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है