गिरिडीह में आठ और मिले कोरोना पॉजिटिव

जिला में गुरुवार को आठ कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है. रिम्स द्वारा जारी टेस्ट रिपोर्ट में यह बताया गया है कि गिरिडीह के गांडेय प्रखंड के तीन, राजधनवार प्रखंड का एक और गिरिडीह सदर प्रखंड के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2020 6:28 AM

गिरिडीह : जिला में गुरुवार को आठ कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है. रिम्स द्वारा जारी टेस्ट रिपोर्ट में यह बताया गया है कि गिरिडीह के गांडेय प्रखंड के तीन, राजधनवार प्रखंड का एक और गिरिडीह सदर प्रखंड के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. कोरोना संक्रमितों में एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है. एक महिला भी संक्रमित पायी गयी है.

गिरिडीह सदर प्रखंड के चार पॉजिटिव लोगों में भंडारीडीह का एक, सीआरपीएफ कैंप का एक जवान और बनियाडीह के दो लोग तथा राजधनवार प्रखंड के गढ़ाटांड़ का एक और गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा का दो व बुधुडीह का एक व्यक्ति शामिल है. डीसी श्री सिन्हा ने कहा कि जिन-जिन गांवों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है, उन गांवों को प्रोटोकॉल के अनुसार सील किया जायेगा .

झारखंड में मिले 43 नये कोरोना संक्रमित : झारखंड में गुरुवार को 43 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. दूसरी ओर 30 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. झारखंड में अब तक कोरोना के 2262 मामले आ चुके हैं. 1605 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. जबकि 12 लोगों को मौत हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 645 हो गये हैं. गुरुवार को गिरिडीह से आठ, हजारीबाग से पांच, देवघर से चार, रांची से दो, पूर्वी सिंहभूम से छह, धनबाद से एक, खूंटी से तीन, सिमडेगा से दो, गुमला से पांच,कोडरमा से पांच, बोकारो और पलामू से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

रांची के लालपुर और डोरंडा से मिले संक्रमित : रांची के लालपुर और डोरंडा से एक संक्रमित मिले हैं. इनमें लालपुर में एक पुरुष और डोरंडा में एक महिला संक्रमित पायी गयी हैं. डोरंडा की महिला का पति पहले से पॉजिटिव मरीज है और रिम्स में इलाजरत है. कांटैक्ट ट्रैसिंग में उसकी पत्नी भी पॉजिटिव पायी गयी. वहीं धनबाद में पीएमसीएच का एक डॉक्टर भी संक्रमित पाया गया है. वह दंत चिकित्सक हैं.

Next Article

Exit mobile version