बिरनी. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर 11 करोड़ की लागत से बिरनी प्रखंड की आठ सड़कों का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. इसकी निविदा निकल गयी. इसकी जानकारी विधायक प्रतिनिधि सीताराम सिंह ने दी. कहा कि 11 करोड़ 26 लाख 59 हजार की लागत से पेशम-जमडीहा, मेन रोड-दासोडीह, पिपराडीह-बिराजपुर, जुठहा आम-गरायडीह, सरिया-बतलोहिया, थोरिया रोड-भरकट्टा बाजार पथ, खरखरी-ढढागिर भाया शीतल टोला व गांडो मोड़-गरडीह सड़क का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. बता दें कि उक्त सभी सड़कों का निर्माण लगभग 10-15 वर्ष पूर्व हुआ था. लंबे समय से सड़क की मरम्मति नहीं होने के कारण सड़क का कालीकरण उड़ गयी और मेटल बाहर निकल आये. इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. लोग लंबे समय से उक्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. सड़कों के सुदृढ़ीकरण होने की खबर सुनकर सीताराम पासवान, रंजीत बैठा, किशोर बैठा, रामसहाय यादव, गोविंद साव, छत्रधारी ठाकुर आदि ने विधायक के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है