Giridih News: तालाब में डूबकर बुजुर्ग की मौत, गांव में मातम

Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका स्थित लालबांध तालाब में गिरो महतो (80) की डूबकर मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे शौच के लिए तालाब की ओर गये थे. तालाब में हाथ-पैर धोने के लिए किनारे गये, और पैर फिसलने से सीधे तालाब की गहरायी में डूब गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:18 PM

दोपहर में दो बजे लोगों की नजर बुजुर्ग के बहते हुए शव पर पड़ी. इसके बाद हो-हल्ला के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों की मदद से शव को निकाला गया. मृतक की पहचान गिरो महतो पिता स्व झरी महतो के रूप में की गयी है. इधर, तालाब से उक्त बुजुर्ग को निकालने के बाद लोग बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों से रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं बगोदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है. मृतक अपने पीछे पत्नी गीता देवी, एक बेटा समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया.

इधर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने बताया कि बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों को जब पोस्टमार्टम किये जाने की बात कही गयी. तब टाल मटोल किया जाने लगा. गिरिडीह भेजने की बात कह रहे थे. विरोध किये जाने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू किया गया. घटना की सूचना पर बगोदर पोस्टमार्टम हाउस जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, मनोहर मंडल रमेश मेहता, महेंद्र मंडल, रविंद्र मंडल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version