Giridih News: सड़क हादसे में बुजुर्ग घायल, रांची रेफर
Giridih News: औरा पंचायत दामा गांव के हरख महतो (75) सड़क पार कर रहे थे. तभी जीटी रोड औरा हाट बाजार के समीप एक अज्ञात वाहन डुमरी से बगोदर जाने के क्रम में उक्त बुजुर्ग को चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्ग का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी.
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औरा के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाबत बताया जाता है कि औरा पंचायत दामा गांव के हरख महतो (75) सड़क पार कर रहे थे. तभी जीटी रोड औरा हाट बाजार के समीप एक अज्ञात वाहन डुमरी से बगोदर जाने के क्रम में उक्त बुजुर्ग को चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्ग का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव भी औरा पहुंचे जिसे इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया. वहीं बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा गया. लेकिन बुजुर्ग की स्थित बेहद गंभीर देखते हुए धनबाद से रांची भेज दिया गया है. बताया जाता है कि घटना में बुजुर्ग की पैर की हड्डी बाहर निकल गयी. उक्त बुजुर्ग बेहद गरीब परिवार का है. इलाज के लिए स्थानीय उप मुखिया जितेंद्र कुमार ने लोगों से सहयोग की अपील की है.
जीटी रोड सिक्स लाइन में लगने वाली हाट बाजार को व्यवस्थित करने की मांग
बताया कि हर शुक्रवार को जीटी रोड सिक्स लाइन का एक हिस्सा पूरी तरह से हाट बाजार में तब्दील हो जाता है. इस कारण शुक्रवार को आये दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है. इसके अलावे सड़क किनारे भी सब्जी बेचने वालों की भीड़ लगी रहती है. इससे भी लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. इसे लेकर पूर्व में बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर सीओ तथा बगोदर थाना को शुक्रवार को सड़क पर लगने वाले हाट को हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग की गयी है. लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. बीते साल प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए बाजारटांड़ में व्यवस्थित की थी. लेकिन पुनः सिक्स लाइन सड़क पर दुकानों को लगा देते हैं और फिर सड़क सिक्स लाइन न होकर सिंगल लाइन होकर रह जाती है. सड़क हादसा भी होते रहते हैं. स्थानीय लोगों ने एक बड़ी घटना न हो, इसे गंभीरता से लेते हुए सड़क से लगने वाली हाट बाजार को व्यवस्थित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है