चेरवा गांव में डायरिया से वृद्ध की मौत

मुखिया गुरुसहाय रविदास के सूचना पर सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ चेरवा गांव पहुंचे और पीड़ितों का इलाज किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:36 PM

गावां प्रखंड की सेरुआ पंचायत के चेरवा गांव में डायरिया से कई लोग पीड़ित हैं. चेरवा गांव के 65 वर्षीय दासो यादव की मौत रविवार की रात डायरिया से हो गयी. मुखिया गुरुसहाय रविदास के सूचना पर सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के साथ चेरवा गांव पहुंचे और पीड़ितों का इलाज किया. डायरिया से गंभीर से पीड़ित छह वर्षीय बिपिन कुमार पिता राजकुमार यादव, उर्मिला देवी पति विशेश्वर सिंह, शांति देवी पति सीकेंद्र यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

साफ-सफाई का रखें ध्यान : डॉ महेश्वरम

मौके पर उपस्थित डॉ महेश्वरम ने ग्रामीणों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और उबाल कर पानी पीने का आग्रह किया. बताया कि डायरिया की शिकायत होने पर तत्काल सूचना दें या सीएचसी लेकर पहुंचें. सीएचसी में इलाज का समुचित व्यवस्था है. इधर प्रखंड के बिरने के करन कुमार व श्रवण कुमार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा कर इलाज किया जा रहा है. डॉ महेश्वरम ने कहा कि दासो यादव को इलाज के लिए परिजन राजधनवार ले गये थे, जहां उसकी मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि डायरिया से पीड़ित होने के बाद राजधनवार ले गये थे. उक्त व्यक्ति के घर के दो और लोग डायरिया से पीड़ित थे, जिनकी उन्होंने स्वयं जांच की. दोनों एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां दोनों इलाजरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version