छह वर्षीय बच्ची के साथ 60 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने करने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक 60 साल के बुजुर्ग ने छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने करने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक 60 साल के बुजुर्ग ने छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं गांव के कुछ लोगों इस मामले को दबाने का भी प्रयास कर रहे थे, लेकिन बच्ची की मां ने हिम्मत दिखाते हुए मामले की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी तीतू दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. क्या है पूरा मामला : घटना 25 मई की है. इस मामले को लेकर बच्ची की मां ने मुफस्सिल थाना में शिकायत की है. कहा है कि 25 मई को उसकी छह साल की बच्ची घर से बाहर कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी बीच गांव के ही तीतू दास उसे टॉफी दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया और बाथरूम में बच्ची के साथ गलत किया. इसके बाद बच्ची रोते हुए घर आयी. पूछने पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद बच्ची का इलाज कराया गया. परिजनों ने गांव के लोगों को इसकी सूचना दी तो ग्रामीणों ने मामले को दबाने का प्रयास शुरू कर दिया. इधर, बच्ची की मां ने अपनी बच्ची को न्याय और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर आरोपी तीतू दास को गिरफ्तार कर लिया. इधर, लोग दोषी को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. आरोपी को दिलायी जायेगी कड़ी से कड़ी सजा : थाना प्रभारी : मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कहा कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल करवा कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस तरह की घटना से पूरा समाज कलंकित होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है