9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशन के लिए ब्लॉक के चक्कर लगाने को मजबूर हैं बुजुर्ग

वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन के लिए कई लोग इस कड़कड़ाती धूप में प्रतिदिन ब्लॉक का चक्कर लगाने को मजबूर है. अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.

जरूरतमंद छह-छह माह से प्रतिदिन पहुंच रहे प्रखंड कार्यालय

जमुआ.

वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन के लिए कई लोग इस कड़कड़ाती धूप में प्रतिदिन ब्लॉक का चक्कर लगाने को मजबूर है. अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. कई जरूरतमंद छह-छह महीने कार्यालय का चक्कर लग रहे हैं, लेकिन पेंशन मिलना तो दूर की बात सही से कोई जवाब भी नहीं दे रहा है. इसके कारण वह काफी परेशान हैं. बसंती देवी, खगिया देवी, रुबेदा खातून, मो. असलम, मुंद्रिका देवी आदि की मानें तो वे लोग कार्यालय आते है तो उन्हें पहले आधार कार्ड, पासबुक का फोटो कॉपी मांगी जाती है. सभी दस्तावेज देने के बाद कहा जाता है कि आपके खाते में अगले माह की पांच तारीख को पेंशन चली जायेगी, लेकिन राशि नहीं आती है. बैंक कर्मी ब्लॉक व ब्लॉक कर्मी बैंक भेज कर परेशान कर रहे हैं.

क्या कहते हैं जरूरतमंद

पिछले दो वर्ष से पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन आज तक पेंशन योजना से नहीं जोड़ा गया है. मुखिया के पास जाते हैं तो वह ब्लॉक भेज देते हैं. ब्लॉक से कभी पंचायत सेवक, तो कभी बैंक भेज कर परेशान किया जा रहा है.

सफेदी बेबी

जमुआ ब्लॉक से 25 किलोमीटर दूर बरियापुर से पेंशन के लिए आती हूं. वर्ष 2021 – 22 आपकी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पेंशन के लिए आवेदन दिया था. रिसीव कॉपी मिली है, मगर पेंशन नहीं मिल रही है.

खैरुन खातून

पेंशन की स्वीकृति मिली है, लेकिन छह माह से भुगतान नहीं हो रहा है. ब्लॉक आते हैं, तो बीडीओ कागज लेकर भेज देते हैं. जब एक माह के बाद पता लगाने के लिए आते हैं, तो कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं. ब्लॉक व बैंक के चक्कर में दिन गुजर रहा है.

सूरज हाजरा

पेंशन योजना के लिए तीन वर्ष से जमुआ ब्लॉक में चक्कर लगा रहा हूं. गांव के अधिकतर बुजुर्ग को पेंशन मिल रही है. बिचौलिया पेंशन पास कराने के नाम पर कुछ चढ़ावा मांगता है. अधिकारी गरीबों की बात सुनने को तैयार नहीं. आखिर कहां जायें.

चेतलाल बैठा

क्या कहते हैं बीडीओ

बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जो भी आवेदन प्राप्त हुआ है, सभी को ऑनलाइन करा दिया गया है. इधर, लोकसभा चुनाव में अधिक व्यस्तता रहने के कारण लोगों की समस्या का निष्पादन नहीं हो पाया. जल्द ही सभी मामलों का निष्पादन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel