शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराया गया चुनाव संपन्न
कोडरमा लोस और गांडेय विस उप चुनाव के बाद बोले जिला निर्वाचन पदाधिकारी
गिरिडीह.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 61.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 66.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी थी. लिहाजा वोट प्रतिशत में इजाफा संभव है. कोडरमा संसदीय क्षेत्र एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में डीसी ने कहा कि सभी के सहयोग और समन्वय से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया गया. सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, रैंप, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की गई थी, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना पर उसे तुरंत बदला गया और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराया गया. बताया कि जिले के गावां व तिसरी प्रखंड के 35 बूथों को छोड़कर सभी बूथों से ईवीएम को सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरिडीह बाजार समिति लाया जा रहा है. मंगलवार को उक्त 35 बूथों से ईवीएम लाकर बाजार समिति में रखा जायेगा. मौके पर मौजूद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि भयमुक्त माहौल में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कहीं से भी किसी तरह का कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. तमाम बूथों पर पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम था. बाजार समिति के स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सुरक्षा घेरे में पहुंचाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है