तार के सहारे बीच नदी में लटक रहा बिजली पोल
तारों का सहारा नहीं होता तो गिर भी चुका होता. नदी में बाढ़ भी आई हुई है. पोल गिर जाता तो नदी में करेंट दौड़ जाता और जान-माल की क्षति भी हो सकती थी. ग्रामीणों ने विभाग को स्थिति से अवगत कराया है.
राजधनवार.
धनवार के कारुडीह नदी किनारे तार के सहारे लटक रहा बिजली पोल दुर्घटना को आमंत्रित करता नजर आ रहा है. इस झूलते पोल में लगे तार से ग्यारह हजार वोल्ट धारा प्रवाहित है जिससे गोदोडीह को बिजली मिलती है. यूं तो पोल पिछले ही माह के बारिश में नदी में झुक गया था, लेकिन इसबार पिछले दो दिनों से हो रही बारिश में गिरने की स्थिति में पहुंच चुका है. तारों का सहारा नहीं होता तो गिर भी चुका होता. नदी में बाढ़ भी आई हुई है. पोल गिर जाता तो नदी में करेंट दौड़ जाता और जान-माल की क्षति भी हो सकती थी. मंगलवार को ग्रामीणों ने विभाग को स्थिति से अवगत करा दिया है. विभागीय लाइन मेन ने बताया कि फिलहाल गोदोडीह तरफ का लाइन बंद कर दिया गया है. बारिश रुकने और नदी का पानी घटने के बाद जल्द ही पोल को दुरुस्त कर बिजली बहाल कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है