Giridih News:बिजली विभाग ने आठ पर लगाया ढाई लाख का जुर्माना

विद्युत विभाग ने बुधवार को सरिया स्टेशन रोड, पेठियाटांड़, काला रोड व पोखरियाडीह में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ लोगों को बिना कनेक्शन व मीटर के चोरी से बिजली का उपयोग करते पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 10:40 PM
an image

विद्युत विभाग ने बुधवार को सरिया स्टेशन रोड, पेठियाटांड़, काला रोड व पोखरियाडीह में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ लोगों को बिना कनेक्शन व मीटर के चोरी से बिजली का उपयोग करते पाया गया. इनमें विकास मंडल, रोहित मंडल, रंजीत कुमार, पंकज मंडल, मनोहर सिंह, अरुण सिंह, रूपेश मंडल व राजकुमार शामिल हैं. विभाग के कनीय अभियंता राजेश निरंजन टोप्पो ने सभी आरोपियों के घर का बिजली कनेक्शन काटकर 25 मीटर तार जब्त किया. साथ ही आठों के खिलाफ सरिया थाना में आवेदन देकर लगभग ढाई लाख का जुर्माना लगाया. चोरी से बिजली जलाने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. जेई श्री टोप्पो ने क्षेत्र के लोगों से वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपभोग करने की अपील की. कहा कि अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी अभियान में लाइनमैन राजेश रवानी, विक्की विश्वकर्मा, महेश महतो, सोनू यादव, दीपक महतो, सौरभ सामंतो शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version