Giridih News: खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को दी जा रही है पर्याप्त बिजली : इइ

Giridih News: डांडीडीह पावर सब स्टेशन से खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 33 केवी बिजली दी जाती है. इस लाइन में अभी क्षतिग्रस्त पोल व तार को ठीक कराया जा रहा है. अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बेंगाबाद पावर प्लांट से खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 33 केवी बिजली दी जा रही है. डांडीडीह पावर सब स्टेशन से खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक मेनलाइन में कार्य प्रगति पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:33 PM
an image

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि अभी खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पर्याप्त बिजली दी जा रही है. कहा कि बीते चार दिनों तक हुई लगातार बारिश के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी. तीन-चार जगह पोल धंसकर क्षतिग्रस्त हो गया है. जबकि खेतों में जल-जमाव के कारण बिजली मिस्त्री को काम करने में काफी परेशानी हो रही है. बताया कि डांडीडीह पावर सब स्टेशन से खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 33 केवी बिजली दी जाती है. इस लाइन में अभी क्षतिग्रस्त पोल व तार को ठीक कराया जा रहा है. अभी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बेंगाबाद पावर प्लांट से खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 33 केवी बिजली दी जा रही है. डांडीडीह पावर सब स्टेशन से खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक मेनलाइन में कार्य प्रगति पर है. कार्य पूरा होते ही पूर्व की तरह खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को डांडीडीह पावर स्टेशन से बिजली दी जायेगी. श्री गौतम ने अपील की है विभाग लोगों की समस्या के प्रति गंभीर है. खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े उपभोक्ता संयम रखें. किसी भी परिस्थिति में बिजली के कारण खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजलापूर्ति बाधित नहीं होने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version