तेज आंधी में बिजली पोल टूटा, एचटी वायर गिरने से केवीके को नुकसान

गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी पानी में बिजली का पोल कृषि विज्ञान केंद्र के मेन गेट पर गिर गया. उक्त पोल से हाई टेंशन तार गुजरा है. पोल व तार के गिरने से केवीके को काफी नुकसान पहुंचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:49 PM

बेंगाबाद. गुरुवार की दोपहर आयी तेज आंधी पानी में बिजली का पोल कृषि विज्ञान केंद्र के मेन गेट पर गिर गया. उक्त पोल से हाई टेंशन तार गुजरा है. पोल व तार के गिरने से केवीके को काफी नुकसान पहुंचा है. यहां पर मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. वैज्ञानिक व अन्य अधिकारी अपने वाहनों को बाहर असुरक्षित छोड़कर जान जोखिम में डालकर अंदर प्रवेश जाने को विवश हैं. पोल व तार टूटकर गिरने से बिजली आपूर्ति दूसरे दिन भी बाधित है. वैज्ञानिकों की जानकारी देने के बावजूद कोई पहल नहीं हुई. परेशान वैज्ञानिकों ने विभाग को शीघ्र आवश्यक पहल करने की मांग की है. जानकारी देते हुए प्रधान वैज्ञानिक डाॅ पंकज सेठ ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को आई तेज आंधी में केवीके मेन गेट से होकर गुजरा एक पोल पूरी तरह टूटकर गिर गया. गनीमत थी कि लाइन नहीं थी, अन्यथा केंद्र को भारी नुकसान संभव था. कहा कि बिजली विभाग को जानकारी देने के बाद भी गिरे हुए तार व पोल को दुरुस्त करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. इस बाबत जेई रामसुंदर राम से संपर्क स्थापित किया गया, पर उधर से कॉल रिसीव हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version