14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले की बैठक में जलसंकट व बिजली समस्या पर हुई चर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी

बैठक में स्थानीय लोगों ने 10 दिनों से गांव का बिजली का ट्रांसफार्मर जलने व नल-जल योजना योजना शुरू नहीं किए जाने से हो रही परेशानियों पर चर्चा की. कहा कि सूचना के बावजूद ट्रांसफार्मर बदलने का काम नहीं हुआ.

गिरिडीह.

पानी और बिजली के सवाल पर रविवार को भाकपा माले की एक बैठक सदर प्रखंड के पालमो में हुई. इसकी अध्यक्षता पंचायत प्रभारी संजय चौधरी व संचालन शंकर साव ने किया. बैठक में स्थानीय लोगों ने 10 दिनों से गांव का बिजली का ट्रांसफार्मर जलने व नल-जल योजना योजना शुरू नहीं किए जाने से हो रही परेशानियों पर चर्चा की. कहा कि सूचना के बावजूद ट्रांसफार्मर बदलने का काम नहीं हुआ. वहीं, आधा-अधूरा काम करने के कारण आज तक नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति भी शुरू नहीं हो पाई है. बैठक में मौजूद माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि गांव में कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है और बार-बार जल जा रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी को फोन कर उन्होंने जरूरत के अनुसार पर्याप्त क्षमता का ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की. वहीं, पानी के सवाल पर संबंधित विभाग एवं जलापूर्ति का काम करने वाले संवेदक को इसे तत्काल चालू करने को कहा, अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर संजय चौधरी, संतोष राय, जितेंद्र पांडेय, बंधन पंडित, शंकर साव, गोवर्धन पंडित, मकसूदन पंडित, आकाश पंडित, मंगर दास, दीपक पंडित, संजय पंडित, भुचो दास, अजय दास, चांदनी कुमारी, चंचला कुमारी, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, हेमंती देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें