बढ़ती गर्मी से बिजली समस्या बढ़ी

फीडर वन के कई मुहल्लों में रात भर गुल रही बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 1:06 AM

गिरिडीह.

एक तो ऊमस भरी गर्मी उपर से रात भर बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की रात को शहर के फीडर वन के कई मुहल्लों के लोगों को रात भर उमस भरी गर्मी में हाथ के पंखा हांक-हांक कर रात बितानी पड़ी. सोमवार की रात फीडर वन के बरगंडा, न्यू बरगंडा, पावर हाउस, नया पुल रोड, एसएसवीएम रोड के अलावे कई इलाकों में सोमवार की रात आठ बजे बिजली गुल हो गयी. बिजली कटने के बाद लोगों को लगा कि कुछ देर में बिजली आ जायेगी, लेकिन लोगों को मंगलवार की सुबह आठ बजे तक का इंतजार करना पड़ा. तब जाकर लोगों को बिजली रानी के दर्शन हुए. रात भर बिजली गुल रहने के कारण लोगों को उमस भी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्या बुजुर्ग, क्या महिलाएं और क्या बच्चे, सभी रात भर ऊमस भरी गर्मी में परेशान रहे और हाथों में पंखा लेकर पूरी रात बितानी पड़ी. बिजली गुल रहने के बाद लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस बाबत पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत यादव ने बताया कि रात भी फीडर वन के लोग बिजली समस्या से परेशान रहे, रात में ही विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या के समाधान कराने के लिए पहल की गयी.

क्या कहना है विभाग का :

इस बाबत बिजली विभाग के जेइ अमित कुमार ने बताया कि फीडर वन के कुछ इलाके में केबल जलने के कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हुई थी. रात भर कर्मी मरम्मत कार्य में जुटे हुए थे. गर्मी के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है और लोड भी अत्यधिक हो रहा है, जिससे थोड़ी परेशानी हो रही है. समस्या का समाधान कर लिया गया है और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version