बेंगाबाद में 20 घंटे बाद बहाल हुई बिजली

बेंगाबाद में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. रविवार की शाम गुल हुई बिजली बहाल करने में विभाग को 20 घंटे से अधिक का समय लग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 11:09 PM

रविवार शाम 5.30 बजे कटी थी, बिजली सब स्टेशन कर्मियों ने मोबाइल कर दिया ऑफ

बेंगाबाद. बेंगाबाद में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. रविवार की शाम गुल हुई बिजली बहाल करने में विभाग को 20 घंटे से अधिक का समय लग गया. उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को घरों के अंदर रात गुजारने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. परेशान ग्रामीण विभागीय कर्मियों को रात भर फोन करते रहे, लेकिन सब स्टेशन के कर्मी फोन ऑफ कर जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया.

क्या है मामला

रविवार की शाम साढ़े पांच बजे से बेंगाबाद के सभी फीडरों की बत्ती गुल हो गयी. इस दौरान तेज हवा भी चलने लगी. लोगों को लगा कि आंधी की वजह से बिजली काटी गयी है. रात में जब मौसम सामान्य हुआ तो लोगों को उम्मीद जगी की बिजली आयेगी. काफी देर बाद भी लाइन नहीं आने पर लोग पावर हाउस के कर्मियों को फोन करने लगे, लेकिन कर्मियों का मोबाइल ऑफ बताया. रातभर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान रहे. सोमवार की दोपहर के 12 बजे के बाद बिजली बहाल हुई. तब जाकर लोग अपने अपने बंद मोबाइल को चार्ज करने में जुटे. उपभोक्ता अजय यादव, महेंद्र पंडित, छोटन पंडित, दिनेश राम, बीरेंद्र सिंह, शोभित राम सहित कई अन्य ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है और पूछने पर कोई जवाब भी देने वाला नहीं है. इधर, बिजली विभाग के कर्मी संतोष राय का कहना है कि डांडीडीह के पास 33 हजार ब्रेक डाउन होने के कारण परेशानी हुई. बिजली ठीक कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version