बिजली तार गिरने से 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप
गुरुवार की रात आयी तेज आंधी-पानी के दौरान गांडेय प्रखंड के कई गांवों में बिजली का तार गिरने से पिछले 24 घंटे से विद्युतापूर्ति ठप है. गुरुवार की रात ठप हुई बिजली शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे 10 मिनट के लिये आयी और फिर गायब हो गयी.
गुरुवार की रात आयी आंधी-पानी से कई गांवों में गिरा तार
गांडेय. गुरुवार की रात आयी तेज आंधी-पानी के दौरान गांडेय प्रखंड के कई गांवों में बिजली का तार गिरने से पिछले 24 घंटे से विद्युतापूर्ति ठप है. गुरुवार की रात ठप हुई बिजली शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे 10 मिनट के लिये आयी और फिर गायब हो गयी. शुक्रवार की शाम चार बजे तक विद्युतापूर्ति चालू नहीं हो पायी है. तेज आंधी-पानी के कारण गांडेय, सिजुआ समेत अन्य फीडरों से कहीं तार गिरा, तो कहीं अन्य फॉल्ट होने की सूचना के साथ बिजली काट दी गयी. गुरुवार शाम को कटी बिजली रात भर नहीं आयी, इसके कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. शुक्रवार, की सुबह करीब 10 बजे ट्रायल के तौर बिजली दी गयी. लेकिन, 10 मिनट में ही बिजली कट गयी. बिजली नहीं रहने से हर आम व खास, दुकानदार, व्यवसायी परेशान रहे. गांडेय पावर हाउस के कर्मी ने बताया कि गांडेय, सिजुआ समेत अन्य फीडरों में तार गिरने व फॉल्ट के कारण विद्युतापूर्ति बाधित है. विद्युतकर्मी तार जोड़ने, फॉल्ट को सुधारने में जुटे हुए हैं. रात तक बिजली कर दी जायेगी.डुमरी : कई जगहों पर गिरे पेड़, बिजली बाधित
डुमरी.
डुमरी में गुरुवार की रात आयी तेज आंधी व बारिश के कारण कई स्थानों पर वृक्ष गिर गया. वहीं, क्षेत्रो में रात भर बिजली गुल रही. बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी गिर गया. वहीं, शुक्रवार को भी बिजली की आंख मिचौनी जारी रही. इससे लोग खासकर छोटे-छोटे बच्चे उमस भरी गर्मी में परेशान रहे. आंधी-पानी से वनांचल चौक समीप लगा इमली पेड़ की एक बड़ी डाली टूटकर बिजली तार पर गिर गया. इससे वनांचल चौक के पश्चिम दिशा, जामतारा रोड व रेफरल अस्पताल का बिजली रात भर गुल रहा. सुबह 10:30 बजे उक्त क्षेत्रों में बिजली बहाल हुई. इसरी बाजार ग्रामीण जलापूर्ति योजना का बिजली ट्रांसफॉर्मर पोल सहित टूट कर गिर गया. इसके कारण क्षेत्र में पेयजलापूर्ति बाधित हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है