तिसरी में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित, परेशान रहे लोग
तिसरी प्रखंड में पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है. वहीं, दूसरी ओर तिसरी प्रखंड के उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौनी और लो वोल्टेज से भी परेशान हैं.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 20, 2024 11:54 PM
तिसरी. तिसरी प्रखंड में पिछले 24 घंटे से बिजली गुल है. वहीं, दूसरी ओर तिसरी प्रखंड के उपभोक्ता बिजली की आंख मिचौनी और लो वोल्टेज से भी परेशान हैं. विद्युत विभाग के अधिकारियों इसकी सुध नहीं ले रहे हैं. इससे गर्मी में लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. गर्मी और लू के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोगों को जीना दूभर हो गया है. शुक्रवार की सुबह से शनिवार की रात तक तिसरी में बिजली पूरी तरह से गुल रही. इस दौरान तिसरी प्रखंड का पारा 43 डिग्री से अधिक रहा. इससे लोग बेहाल रहे.
पुराने दिनों की आयी याद :
बाधित बिजली आपूर्ति ने तिसरी प्रखंड के लोगों को पुराने दिनों की याद ताजा कर दी है, जब घंटों बिजली गुल रहती थी. पिछले दी जाने लगी है. प्रखंड में पिछले पंद्रह दिनों से बिजली आपूर्ति की स्थिति चरमरा गयी है. पांच मिनट के अंतराल बिजली गुल हो जाती है. बिजली कीआंख मिचौनी से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. अहम बात यह है कि यहां कोई अधिकारी रहते नहीं हैं और ना ही बिजली आपूर्ति के संबंध में कोई जानकारी मिलती है. बताया जाता है कि तिसरी पावर सब स्टेशन में 35 हजार का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. इसके बिजली लगातार गुल रही. वहीं, बीते दिनों डीवीसी ने पोल लगवाने के दौरान शट डाउन लिया था. इधर, विभाग हवा चलने के साथ ही पोल के गिर जाने की आशंका से बिजली काट देता है. अर्थिंग का काम ठीक से नहीं होने के कारण लो वोल्टेज की भी समस्या है. उपभोक्ता ने जिला प्रशासन से बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग कर रहे हैं.