Loading election data...

चतरो बाजार में एक सप्ताह से बाधित है बिजली सप्लाई

देवरी प्रखंड के चतरो बजरंग मोड़ के पास लगा दो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से बीते एक सप्ताह से बाजार में विद्युत आपूर्ति बाधित है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:11 PM

ट्रांसफार्मर जलने से उत्पन्न हुई समस्या देवरी. देवरी प्रखंड के चतरो बजरंग मोड़ के पास लगा दो सौ केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से बीते एक सप्ताह से बाजार में विद्युत आपूर्ति बाधित है. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से परेशान बाजार के व्यवसायियों ने अविलंब बाजार में खराब ट्रांसफर्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाने की मांग की है. चतरो निवासी कामेश्वर बर्णवाल, दिलीप बर्णवाल, निर्मल सिंह, संजय साहू, मुन्ना बर्णवाल, दिलीप हलवाई, अजय बर्णवाल, अजय शर्मा, भुवनेश्वर सिंह, सुधांशु कुमार आदि का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब रहने की सूचना ऊर्जा विभाग को दिए जाने के बाद ट्रांसफर्मर को बदलने की पहल तक नहीं की गयी. इसके बाद जमुआ के विधायक केदार हाजरा को समस्या से अवगत करवाये जाने के बाद खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की पहल की गयी. गुरुवार को खराब ट्रांसफर्मर को खोलकर गिरिडीह ले जाया गया है. ग्रामीणों व व्यवसायियों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर ऊर्जा विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा. इस बाबत ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि जले हुए ट्रांसफर्मर को बदलकर दूसरा ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया गया है. गुरुवार को विद्युत आपूर्ति शुरू करवा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version