15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, वाहन को किया क्षतिग्रस्त

झुंड से बिछुड़े एक हाथी ने शनिवार देर शाम सरिया के कई जगहों में पर उत्पात मचाया. इससे लोग भयभीत दिखे.

झुंड से बिछुड़े एक हाथी ने शनिवार देर शाम सरिया के कई जगहों में पर उत्पात मचाया. इससे लोग भयभीत दिखे. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची तथा सायरन बजाकर हाथी को रविवार की सुबह चंद्रमारणी जंगल में छोड़ा. जानकारी के अनुसार झुंड से बिछुड़ा हाथी सबसे पहले सरिया राजदहधाम पहुंचा. यहां हाथी ने कुछ दुकानों को तोड़ दिया. एक तीर्थ यात्री के चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वन विभाग की टीम ने यहां से उसे जंगल की ओर खदेड़ा. इसके बाद शनिवार की रात लगभग 12 बजे हाथी चौधरीडीह गांव के श्यामनगर पहुंचा. यहां उसने नंदलाल ठाकुर के घर का दरवाजा तोड़कर चावल चट कर गया. इसके बाद हाथी प्रसादी विश्वकर्मा व शंकर विश्वकर्मा के घर का दरवाजा तोड़ दिया. घर में रखे स्टैंड फैन व बाइक को मामूली क्षति पहुंचायी. साथ ही पास के दुर्गा मंदिर की खिड़की और दरवाजा को नुकसान पहुंचाया. वन विभाग की टीम ग्रामीण के सहयोग से आबादी वाले इलाके से हाथी को बाहर किया. यहां से हाथी चंद्रमारणी पहुंचा और वासुदेव प्रसाद के आंगन में घुस गया. घर के बरामदे में रखा चोकर खाकर हाथी खाकर निकल गया.

45 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा हाथी

चंद्रमारणी में सरिया-कोयरीडीह सड़क पर हाथी लगभग 45 मिनट तक खड़ा रहा. इस बीच सड़क पर आने-जाने वाले लोग रुक गये. वन विभाग की टीम पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. गांवों में हाथी के घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल इस. संबंध में वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय ने कहा कि झुंड से बिछड़ा हाथी क्षेत्र में प्रवेश कर गया है. इससे सतर्क रहें, क्योंकि झुंड से बिछुड़ा हाथी ज्यादा खतरनाक होता है. कहा कि विभाग हाथी को क्षेत्र से बाहर निकालने का प्रयास कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें