रहस्यमय परिस्थिति में हाथी की मौत
डुमरी क्षेत्र में घूम रहे एक हाथी की मौत शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में डुमरी थाना क्षेत्र में हो गयी
पीरटांड़ : पिछले कई दिनों से डुमरी क्षेत्र में घूम रहे एक हाथी की मौत शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलीदाड़ी और जीतकुंडी के बीच मुरकुंडो नाला के पास हो गयी. जानकारी के अनुसार हाथी डुमरी, पीरटांड़ समेत आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विचरण कर रहा था. इस दौरान हाथी ने कई स्थानों पर फसल को नष्ट किया और कई घरों को ध्वस्त भी किया था. हाथी के उत्पात से लोग दहशत में थे.
गुलीदाड़ी के पास अचानक गिर गया :
बताया जा रहा है कि शनिवार को कुछ लोग पीरटांड़ क्षेत्र से हाथी को खदेड़ते हुए ला रहे थे. इसी क्रम में डुमरी थाना क्षेत्र के गुलीदाड़ी के पास वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है हाथी पहले से ही घायल था. उसके सूंड़ में एक मुस्कल भी लगा हुआ था. .
होगी चिकित्सकीय जांच :
सूचना देने पर भी वन विभाग के कर्मी समय पर नहीं पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि हाथी काफी परेशान नजर आ रहा था और जोर-जोर से चिग्घाड़ रहा था. हाथी की मौत की सूचना के बाद वन विभाग के कई कर्मी व काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. डुमरी वन क्षेत्र के रेंजर राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि डॉक्टरों की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
POSTED BY : SAMEER ORAON