22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात जारी, धवैया गांव में मकान को किया क्षतिग्रस्त

पिछले पांच दिनों से बगोदर इलाके में झुंड से बिछड़े एक हाथी का उत्पात जारी है. वन विभाग ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को इस गांव से उस गांव में खदेड़कर चुप हो जा रहा है. हाथी रात में निकलता है और ग्रामीणों के घरों को तोड़कर अनाज चट कर जाता है.

पिछले पांच दिनों से बगोदर इलाके में झुंड से बिछड़े एक हाथी का उत्पात जारी है. वन विभाग ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को इस गांव से उस गांव में खदेड़कर चुप हो जा रहा है. हाथी रात में निकलता है और ग्रामीणों के घरों को तोड़कर अनाज चट कर जाता है. कई किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा चुका है. बुधवार की रात हाथी आदिवासी बहुल गांव अडवारा पंचायत में तीन लोगों के खपरैल व मिट्टी के घरों को तोड़ते हुए चावल को चट कर गया है. वहीं, बर्तन और अन्य सामानों भी क्षति पहुंचाई. हाथी सबसे पहले अडवारा पंचायत के धवैया गांव में घुसा. यहां हाथी ने सीताराम मरांडी के घर के पीछे हिस्से को दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया. घर में सो रहे घर की महिला और अन्य सदस्य जान बचा कर भागे. हाथी ने घर में रखा करीब दो क्विंटल चावल, महुआ, धान का बिचड़ा चट कर गया. इसके बाद हाथी प्रभु मांझी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. यहां भी अनाज खाया है और फिर इसी गांव के छोटेलाल मांझी के घर के दरवाजे को तोड़ दिया. दरवाजा टूटने से मिट्टी के घर होने से बाहरी हिस्सा गिर गया. छोटेलाल के घर में घुसकर हाथी ने अनाज को बर्बाद कर दिया. हाथी की सूचना पर देर रात ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. ग्रामीणों ने वन विभाग के सहयोग से मशाल जला व डुगडुगी बजाकर भगाया है.

घर टूटने से लोगों को हो रही परेशानी : मुखिया

मुखिया संगीता मरांडी ने कहा कि हाथी लगातार अडवारा में उत्पात मचा रहे हैं. मिट्टी का घर होने के कारण हाथी आसानी से घर को तोड़कर अनाज खा लेते हैं. घर टूटने से लोग बेघर हो जा रहे हैं. हाथी को भगाया तो जाता है, लेकिन पुनः हाथी इसी इलाके में आ जाते हैं. पूर्व मुखिया लालजीत मरांडी ने बताया कि हाथियों ने पिछले साल इसी पंचायत की सुमरी देवी का घर तोड़कर बेघर कर दिया था. उसे आज तक वन विभाग से मुआवजा नहीं मिला. वहीं, 20 अन्य किसानों के घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया, लेकिन किसी को मुआवजा नहीं मिला.

दहशत में हैं लोग

मालूम रहे कि पिछले पांच दिनों से हाथी बगोदर वन प्रक्षेत्र के धवैया, दोंदलो के वनपुरा, खेतको, औरा, बगोदर बाजार, बगोदरडीह में उत्पात मचा रहा है. कई घरों, चहारदीवारी, राशन दुकान, दरवाजा, खिड़की व फसल को नुकसान पहुंचाया है. इससे क्षेत्र में दहशत है. सूचना पर जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद धवैया गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया.

हाथी का घनी आबादी में आना चिंता का विषय

हाथी को भगाने में वन विभाग कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है. नतीजा यह है कि अब हाथी बाजारों की और रुख कर रहा है, जो चिंता का विषय बना हुआ है. मंगलवार की रात हाथी बगोदर नीचे बाजार पहुंच गया. यहां एक चावल के गोदाम को तोड़कर चावल खा गया. लोगों ने पटाखा छोड़ व मशाल जलाकर हाथी को भीड़ वाले क्षेत्र में घुसने से रोका. यदि हाथी बीच बाजार की ओर जाता तो लोगों को काफी नुकसान पहुंचता.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

वन विभाग के फॉरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि एक हाथी के क्षेत्र में घूमने से कई तरह की परेशानी होती है. हाथी खदेड़ने के बाद भी पुनः वो लौट आता है. एक्सपर्ट टीम भी एक हाथी को खदेड़ने में असफल होती है. हालांकि, अभी भी हाथी बगोदर के बिहारो इलाके में है. उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें