बीते तीन दिनों से बगोदर इलाके में झुंड से बिछड़े एक हाथी का उत्पात जारी है. इधर, मंगलवार की देर रात बगोदर पुरानी जीटी रोड के कांन्दु टोला में हाथी पहुंच गया, जिससे बगोदर बाजार के लोग भयभीत हो गये. बता दें कि हाथी बगोदरडीह के कई दुकानों के दरवाजे को तोड़ दिया है, वही शिवाला मंदिर के समीप दो दुकानों के दरवाजे को क्षति पहुंचायी है. देर रात हाथी बगोदर नीचे बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर होते हुए बगोदरडीह के गांव में घुस गया. वहीं देर रात तक हाथी को भगाने के लिए करीब सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं. वन विभाग की टीम लोगों के सहयोग से सायरन बजा कर हाथी को भगाने में लगी है. खबर लिखे जाने तक हाथी बगोदरडीह के नहर को होते हुए सरिया की ओर बढ़ रहा है. इधर हाथी के बगोदर बाजार से पांच सौ मीटर की दूरी में प्रवेश करने पर लोगों में भय है. वहीं कांन्दु टोला के एक-दो पक्के मकान के दरवाजे को क्षतिग्रस्त करने की सूचना है. लोग हाथ में मशाल लेकर हाथी को खदेड़ने में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है