मुंडरो में उत्पात मचाने के बाद हजारीबाग जिला पहुंचा हाथी

पिछले छह दिनों से झुंड से बिछड़े एक हाथी के उत्पात से बगोदर प्रखंड इलाके के ग्रामीणों परेशान थे. गुरुवार की रात हाथी ने मुंडरो इलाके में उत्पात मचाया है. यहां हाथी ने एक घर व राशन की दुकान को तहस नहस कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:20 PM

पिछले छह दिनों से झुंड से बिछड़े एक हाथी के उत्पात से बगोदर प्रखंड इलाके के ग्रामीणों परेशान थे. गुरुवार की रात हाथी ने मुंडरो इलाके में उत्पात मचाया है. यहां हाथी ने एक घर व राशन की दुकान को तहस नहस कर दिया. दुकान में रखा चावल, आलू, दाल, बिस्किट समेत करीब 20 हजार की समान को बर्बाद व चट भी कर दिया. हाथी ने मुंडरो के गम्हरिया निवासी वीरेंद्र मंडल की दुकान को निशाना बनाया. इससे दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है. मालूम रहे कि पिछले वर्ष भी वीरेंद्र मंडल व माथुर महतो की दुकान व मकान हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. किसी तरह से दुकानदारों ने अपनी दुकान खड़ी की. फिर हाथी ने उक्त दुकान में रखे समान को खा गया और बर्बाद कर दिया है. हाथी ने किसानों के खेतों में लगी मकई की फसल को रौंद दिया. हाथी के द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना पर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, मुखिया बंधन महतो ने मुआयना किया. वन विभाग से गरीब किसानों की हुए नुकसान का मुआवजा अविलंब भुगतान करने की मांग की.

वन विभाग ने गजरात को खदेड़ा

हालांकि, हाथी रात में ही वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को खदेड़कर हजारीबाग जिला के बरकट्ठा क्षेत्र में भेज दिया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है. लेकिन, वन विभाग के द्वारा हाथी को लेकर कोई स्थायी समाधान नहीं किये जाने से ग्रामीण सशंकित हैं. उन्हें यह डर है कि हाथी का कभी भी वापस आ सकता है. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हाथी को भगाने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है. लेकिन, इसके स्थायी समाधान की भी जरूरत है, जिससे हाथी गांव में ना घुसे. वन विभाग के फॉरेस्टर अंशु पांडेय ने बताया कि अभी हाथी की गतिविधि हजारीबाग जिले में देखी जा रही है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version