15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, दुकानों व घरों को किया क्षतिग्रस्त

झुंड से बिछड़े एक हाथी ने शनिवार की देर रात सरिया के पवित्र तीर्थ क्षेत्र राजदहधाम में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने वहां के पुजारी के पुराने आवास को तोड़ डाला.

राजदहधाम पहुंचा गजराज, पुजारी आवास को बनाया निशाना

सरिया. झुंड से बिछड़े एक हाथी ने शनिवार की देर रात सरिया के पवित्र तीर्थ क्षेत्र राजदहधाम में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने वहां के पुजारी के पुराने आवास को तोड़ डाला. इसके अलावा राजदहधाम में कई छोटे-छोटे दुकानों की छत व काउंटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. रविवार की सुबह जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकान पहुंचे तो दुकान क्षतिग्रस्त व सामान बिखरा मिला. पुजारी के मकान को टूटा हुआ देखा. जगह-जगह हाथी के पांव के निशान दिखा. वहीं, किसी ने जंगल में किसी ने एक हाथी के होने की सूचना भी दी. लोगों को तब समझ आया कि यह घटना झुंड से बिछड़े हुए हाथी ने उत्पात मचाया है. इस संबंध में भुक्तभोगी काशी महतो, वासुदेव महतो व अन्य दुकानदारों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शनिवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये. रात में हाथी ने दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही काउंटर में रखे कई सामान, खाद्य सामग्री को चट कर गया. इससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है. वन विभाग से नुकसान का आकलन कर समय पर मुआवजा की राशि प्रदान देने की मांग की, ताकि वह पुनः अपनी दुकानदारी शुरू करें.

मंदिर के आसपास दिखा हाथी :

वहीं, झुंड से बिछड़ा हाथी रविवार की सुबह मंदिर के इर्द-गिर्द परिसर में टहलते हुए देखा गया. इसके बाद ग्रामीणों व मंदिर कमेटी के सदस्यों ने ढोल बजा व पटाखा छोड़ कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. हाथी राजदहधाम के आसपास के जंगल में ही विचरण कर रहा था. इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झुंड से बिछड़ हुआ एक हाथी के आने की सूचना प्राप्त हुई है. जल्द ही उसे सुरक्षित स्थान पर भेजने के कार्य में वन विभाग जुट गया है. विभाग ने आम लोगों से बेवजह हाथी को परेशान नहीं करने की अपील की. क्योंकि, झुंड से बिछड़ हुआ हाथी काफी उग्र होता है. उसे तंग करने पर जानमाल की हानि हो सकती है.

बिरनी में चहारदीवारी तोड़ी, फसल को पहुंचाया नुकसान

बिरनी.

जंगली हाथी के झुंड से बिछड़ा एक हाथी शनिवार की रात रजमनियां गांव पहुंचा. हाथी को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग के कर्मी तुरंत पहुंचे और ग्रामीण के सहयोग से हाथी को गांव से बाहर निकाला. इस क्रम में हाथी ने बहादुर साव की चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. वहीं, रीतलाल साव की जेठुआ फसल को नष्ट कर दिया. ग्रामीण ने बताया कि हाथी रजमनियां के जंगल के तरफ से देर रात गांव में प्रवेश किया. वन कर्मियों ने ग्रामीण के सहयोग से रविवार तड़के तीन बजे को गांव से निकाल कर पंदनाकला, बंगराकला, बाराटांड़, गुड्डीटांड़, बेहराबाद होते हुए बेहराबाद जंगल में प्रवेश कर दिया. वन विभाग के कर्मियों का कहना है कि रविवार बेहराबाद जंगल से निकल हाथी बराकर नदी पार किया और सरिया राजदाह धाम जंगल प्रवेश कर गया. वन परिसर पदाधिकारी अबोध महथा ने कहा कि रजमनियां में दो लोगों का हाथी ने नुकसान पहुंचाया है. पीड़ित विभाग को आवेदन दें. प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें