Giridih News: कोसी में हाथियों ने किसान का घर तोड़ा, चावल व दो क्विंटल आलू बीज किया चट

Giridih News: प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोशी के आस-पास के क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने बगोदर-सरिया से सटे कोसी में खेत में लगे धान की फसल और बारी में लगी सब्जियों को नुकसान रौंदकर बर्बाद कर दिया. वहीं दूसरे इलाके में जाने के क्रम में एक घर को निशाना बनाया. हाथियों के झुंड ने तालों महतो के मिट्टी के खपरैल को तोड़ दिया. वहीं घर में रखे चावल और दो क्विंटल आलू के बीज को चट कर गए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:30 AM
an image

बगोदर इलाके में लंबे समय के बाद एक बार फिर से हाथियों ने दस्तक दी है. शुक्रवार की देर रात झुंड से बिछड़े चार हाथियों ने प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोशी के आस-पास के क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने बगोदर-सरिया से सटे कोसी में खेत में लगे धान की फसल और बारी में लगी सब्जियों को नुकसान रौंदकर बर्बाद कर दिया. वहीं दूसरे इलाके में जाने के क्रम में एक घर को निशाना बनाया. हाथियों के झुंड ने तालों महतो के मिट्टी के खपरैल को तोड़ दिया. वहीं घर में रखे चावल और दो क्विंटल आलू के बीज को चट कर गए. वहीं रात में गांव में हाथी आने की खबर के बाद लोगो में भय व्याप्त हैं. इधर हाथियों के द्वारा किये गए नुकसान की सूचना पर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो कोशी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथियों का झुंड अभी भी बगोदर- सरिया इलाके में डेरा डाले हुए है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को यहां से हटाने की मांग की हैं. मौके पर विहिप प्रखंड अध्यक्ष चंदन महतो, विश्वनाथ महतो, भेखलाल महतो, विजय महतो, संजय महतो, सुभाष कुमार, सिकंदर कुमार समेत अन्य लोग पहुचे और हाथियों के द्वारा किये गए नुकसान का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version