हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा

झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने सरिया थाना क्षेत्र के कोवड़िया टोला और नावाडीह में मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 11:08 PM

सरिया. झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने सरिया थाना क्षेत्र के कोवड़िया टोला और नावाडीह में मंगलवार की रात जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान कई किसानों की चहारदीवारी को तोड़कर जेठुवा फसल को रौंद दिया. इस संबंध में भुक्तभोगी किसान भोला प्रसाद, राजकुमार वर्मा, बालेश्वर प्रसाद आदि ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग एक बजे दो हाथी उनके खेत में पहुंचे. लगभग 20 फीट ऊंची चहारदीवारी को तोड़ने के बाद खेत में घुसकर वहां लगाए गए गरमा व जेठुआ फसल को नुकसान पहुंचाया. लौकी, खीरा, भिंडी, करैला, ककड़ी, लौकी, मकई को पूरी तरह नष्ट कर दिया. सूचना पर सरिया वन विभाग की टीम भी देर रात गांव पहुंची और हाथियों को भगाने में जुट गयी. कोवाड़िया टोला के बाद दोनों हाथी नावाडीह में उत्पात मचाया. कई लोगों की चहारदीवारी तोड़कर घरों के समीप तक भी पहुंच गये.

हाथियों को नहीं छेड़ने की अपील :

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झुंड से बिछड़े दो हाथी सरिया क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. इसलिए कहीं भी हाथी दिखने पर उसे छेड़े नहीं. बल्कि, इसकी तत्काल सूचना तत्काल वन विभाग को दें, जिससमय रहते राहत व बचाव दल के हाथियों को जंगल क्षेत्र में भेज सके. फिलहाल हाथी सरिया के राजदहधाम जंगल में डेरा जमाए हुए हैं. हाथियों के फिर से गांवों में प्रवेश करने से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में हाथियों के झुंड ने उन्हें काफी नुकसान पहुंचाया है. इसका अभी तक मुआवजा भी नहीं मिला है. फिर से एक बार हाथियों के आने से उन्हें फिर नुकसान होगा. जेठुआ फसल तैयार है. हाथी इसी तरह फसल रौंदते रहे, तो वह उन्हें आर्थिक रूप से काफी चोट पहुंचेगी. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को गांव से दूर खदड़ने की बात कही. कहा कि राजदहधाम जंगल से कभी हाथी पास के गांव में प्रवेश कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version