Giridih News: अटका में हाथियों ने मचाया उत्पात, होटल को तोड़ा, किसानों की फसलों को किया नष्ट
Giridih News: बगोदर प्रखंड के अटका पश्चिमी पंचायत में देर रात हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया है. 13 की संख्या में झुंड में पहुंचे हाथियों ने किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. पंचायत के करीब 12 से अधिक किसानों के खेतों में लगी फसल व सब्जी की खेती को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा हाथियों के झुंड ने एक होटल को भी निशाना बनाया. चहारदीवारी को तोड़ते हुए सामानों को नष्ट कर दिया है.
बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात हजारीबाग जिले के बरकट्ठा इलाके से हाथियों का झुंड बगोदर प्रखंड के अटका के इलाके में घुस गया. हाथियों ने खेत की चहारदीवारी को तोड़ते हुए बासो महतो के होटल के पीछे हिस्से को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. होटल मालिक बासो महतो ने बताया कि देर रात में होटल के पीछे हिस्से की मिट्टी की दीवार और कर्कट को तोड़ दिया. वहीं होटल में आलू और राशन को भी चट कर गये. इसके बाद हाथियों ने चहारदीवारी को भी क्षतिग्रसत कर दिया है. इससे करीब एक से दो लाख रुपये की आर्थिक क्षति पहुंची है. हाथियों ने राजकिशोर प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, भागीरथ महतो, तिलक साहू, भोला साहू, दारू महतो, गजेंद्र महतो, बूंदी महतो समेत दर्जनों किसानों के खेतों में लगे आलू, फुलगोभी समेत तैयार हरा सब्जियों के बारी को रौंद दिया है. इधर हाथियों के झुंड को ग्रामीणों ने अपने सहयोग से मशाल और पटाखे फोड़ कर खदेड़ा गया है.
सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
इधर रात में ही वन विभाग को हाथियों के पहुंचने की सूचना दी गयी. लेकिन वन विभाग को सूचना देने के बाद भी टीम नहीं पहुंची. वहीं बुधवार को हाथियों के द्वारा किये गये उत्पात की सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी जहां बगोदर पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों के साथ सायरन और टॉर्च जलाकर हाथियों को भगाया गया है. वहीं हाथियों के झुंड अभी गोरहर इलाके में ही डेरा जमाये हुए हैं. इधर हाथियों द्वारा हुए नुकसान को लेकर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि हर एक दो माह में हाथियों के द्वारा उत्पात मचाया जाता है जिससे किसानों को काफी परेशानी और नुकसान होता आ रहा है.विधायक नागेंद्र महतो ने लिया नुकसान का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक नागेंद्र महतो दौरा कर वन विभाग के अधिकरियों से बातचीत किया. वहीं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए पीड़ितों को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया. मौके पर दीपू मंडल, रवि सिंह, सुरेश मंडल, बिंदु मंडल, तिलक साव अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है