हाथियों ने चरकू मांझी, सीताराम मांझी, पंकज मरांडी, ठेमका मांझी, बालो मांझी के खेत में रखे धान और सब्जी बारी को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के गांव में घुसने की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से मशाल जलाकर हाथियों को भगाया गया है. भागने के दौरान हाथी खेत में काट कर धान की फसल और सब्जियों को चट कर गये. इधर, शनिवार को घटना की सूचना जिप सदस्य दुर्गेश कुमार और पूर्व मुखिया संतोष रजक को मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर किसानों के नुकसान का जायजा लिया. वहीं, किसानों के नुकसान को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए किसानों के फसल धान, आलू आदि का हुए नुकसान का शीघ्र मुआवजा देने का मांग की है. साथ ही खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से पीड़ित किसानों को राहत हेतु अनाज उपलब्ध कराने की बात कही है.
हाथियों को खदेड़ने के लिए बाहर से बुलायी जाये टीम : विधायक
विधायक नागेंद्र महतो ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि बगोदर प्रखंड क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से किसानों लगातार क्षति पहुंच रही है. क्षतिपूर्ति के लिए हजारीबाग डीएफओ से मुआवजा जल्द देने की मांग की है. वहीं, तत्काल हाथियों को भगाने के लिए एक्सपर्ट टीम बुलाने का भी निर्देश दिया है. इधर, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार ने वन विभाग के अधिकारियों से बाहर की टीम जल्द बुलाकर बगोदर क्षेत्र से हाथियों के झुंड को इस क्षेत्र से बाहर निकालने की मांग की है, ताकि जानमाल की क्षति ना हो. मौके पर प्रभारी फोरेस्टर डिलो रविदास, वनरक्षी सरफराज आलम उपस्थित थे. मालूम रहे कि पिछले तीन दिनों से 25 हाथियों का झुंड बगोदर के अटका इलाके में उत्पात मचाने के बाद प्रखंड मुख्यालय से सटे जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के इलाकों में तबाही मचा रहा है. इससे किसानों में दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है