Giridih News :सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन पर जोर
Giridih News :सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में शुक्रवार को द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक बनियाडीह स्थित रेस्ट हाउस में हुई. इसमें सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन पर जोर दिया गया.
द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी में शुक्रवार को द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक बनियाडीह स्थित रेस्ट हाउस में हुई. इसमें सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा समेत प्रबंधन के पदाधिकारी और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन पर जोर दिया गया. बैठक में ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने खदान सुरक्षा में कमियों पर ध्यान आकृष्ट कराया और कई सुझाव दिये. सुरक्षा से संबंधित कमियों को दूर करने के लिए महाप्रबंधक ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. बिना दुर्घटना और किसी नुकसान के कोयला उत्पादन कैसे हो, इस पर मंथन किया गया. जीएम बासब चौधरी ने बताया कि माइंस में लाइट की कमी, डस्ट, अनऑथराइज पर्सन का माइंस में प्रवेश समेत कई समस्याएं बैठक में आयी हैं, जिसे दूर करने का आश्वासन दिया गया. बताया कि माइंस में लाइट बढ़ाने, नियमित पानी का छिड़काव करने, माइंस में अनऑथराइज पर्सन के प्रवेश पर रोक समेत अन्य कार्य किये जायेंगे. बैठक में स्टॉफ ऑफिसर इएंडएम एलबी सिंह, एरिया सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल, स्टॉफ ऑफिसर रमेश कुशवाहा, सेफ्टी ऑफिसर गौरव कुमार, इंजीनियर इएंडएम प्रशांत कुमार सिंह, मैनेजर पर्सनल सुप्रिया भारती, एसओसी ऋषिकेश रॉय महापात्रा, एसओ पीएडंपी अनिल पासवान, कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, ओसीपी माइंस मैनेजर आरपी यादव, एएफएम संजय कुमार साहू, एरिया सर्वे ऑफिसर एस एम गोस्वामी, बीएमएस के पंकज कुमार व सुधीर कुमार सिंह, एजेकेएसएस से कैशर इमाम, सीएमयू से अमित यादव व अशोक कुमार, इनमोसा के रिंकू जायसवाल व गौतम पाल, जेसीएमयू से संतोष कुमार, अकील अंसारी, चंद्रशेखर प्रसाद साहू, आरकेएमयू के आशीष कुमार दास व दौलत हजाम समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है