इस मौके पर एक ओर जहां सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया, वहीं दूसरी ओर सुरक्षित तरीके से उत्पादन कार्य करने पर बल दिया गया. इस मौके पर बतौर कन्वेनर सह प्रोजेक्ट ऑफिसर अनिल कुमार तिवारी उपस्थित थे. सर्वप्रथम गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा आदि ने गोविंदपुर पीएच टू ओसीपी (कथारा एरिया) से पहुंची अधिकारियों की निरीक्षण टीम को पौधा व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. मौके पर निरीक्षण टीम के कन्वेनर सह पीओ अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि माइंस में उत्पादन कार्य के दौरान सुरक्षा जरूरी है. इसलिए सुरक्षा उपकरण का प्रयोग व सुरक्षित तरीके से कोयला का उत्पादन करने की जरूरत है. उन्होंने उपस्थित कर्मियों से कहा कि सुरक्षा के मापदंडों व नियमों का पालन करते हुए कार्य करें. कहा कि शून्य क्षति के साथ कोयला उत्पादन करना कंपनी का लक्ष्य है. बताया कि कंपनी का उद्देश्य सिर्फ कोयला उत्पादन करना नहीं है, बल्कि मजदूरों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है. कहा कि टीम ने कबरीबाद माइंस का निरीक्षण किया. गिरिडीह कोलियरी की टीम काफी कर्मठ व सशक्त है. गिरिडीह कोलियरी सीसीएल की काफी पुरानी कोलियरी है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियम के तहत सबों को टीम वर्क की तरह कार्य करने की जरूरत है. इस दौरान नाटक का मंचन कर सुरक्षा के महत्व को बताया गया. मौके पर गिरिडीह कोलियरी के जीएम बासब चौधरी, पीओ जीएस मीणा, गोविंदपुर परियोजना के सुनील कच्छप, अभिजीत दत्ता, कन्हैया कुमार, देवनंदा चतराज, धनेश्वर पासवान, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
विभागीय व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
समारोह के दौरान अधिकारियों ने विभागीय व आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में विभागीय कर्मियों में लोडिंग सुपरवाइजर मनोज कुमार, तसलीम अख्तर, लोबिन मंडल, राम प्रसाद, जीबलाल, राजेंद्र धोबी, शमशुद्दीन, युनूस मियां, धर्मा, आरपी यादव, प्रदीप मंडल, सुजय मंडल, अभिषेक गुप्ता, रिंकू प्रसाद जायसवाल, संजय कुमार, बासुदेव मंडल, आउटसोर्सिंग कंपनी अंबा पटेल में कार्यरत सबीर अंसारी, जावेद अली, हीरालाल यादव, पूना पाल, रूपेश पासवान हसन आदि शामिल हैं.
ये थे मौजूद :
मौके पर माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, आरपी यादव, मैनेजर इएंडएम प्रशांत सिंह, सेफ्टी अफसर राजीव पटेल, रमेश कुशवाहा, गौरव कुमार, संजीव कुमार, दीपक कुमार, विवेक कुमार, डीएस साकेत, जी राम सागर, राजू चौधरी, पंकज कुमार शहंशाह, ट्रेड यूनियन नेता तेजलाल मंडल, प्रमोद सिंह, अशोक दास, अमित यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है