Giridih News :पंचायत सचिव संघ का मिलन समारोह में संगठन मजबूती पर जोर

Giridih News :झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ का सम्मान समारोह सह वनभोज रविवार को खंडोली पर्यटन स्थल में हुई. मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह व पूर्व जिला मंत्री सदानंद प्रसाद मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:52 PM

झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ का सम्मान समारोह सह वनभोज रविवार को खंडोली पर्यटन स्थल में हुई. मुख्य रूप से राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह व पूर्व जिला मंत्री सदानंद प्रसाद मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त पंचायत सचिव सुनील पांडेय, देवजन मरांडी, मनीरुद्दीन अंसारी व नुनूराम हेंब्रम को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पंचायत सचिवों की समस्या और उसके निदान पर मंत्रणा की गयी. संगठन मजबूती पर विशेष जोर दिया गया. जिलाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत सचिव निष्ठापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करते हैं, बावजूद उन्हें वरीय अधिकारियों का कोपभाजन बनना पड़ता है. समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है. वहीं, किसी भी कार्य को 24 घंटे के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया जाता है. ऐसा नहीं होने पर शो-कॉज करते हुए वेतन कटौती कर ली जाती है, जो न्यायोचित नहीं है. कहा कि वरीय अधिकारी पंचायत सचिवों से दुर्व्यवहार आ करें और सही लहजे से बात करें, ताकि उनके सम्मान पर ठेस न पहुंचे. कहा कि समय पर वेतन भुगतान व अन्य मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो संघ बाध्य होकर आंदोलन को मजबूर होगा. मौके पर जिला मंत्री राजकिशोर साहू, कोषाध्यक्ष मोबिन अंसारी, संगठन मंत्री संखैय किस्कू, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, अशोक गोप, दिनेश हाजरा, नुनूलाल रविदास, कलीम अंसारी, अमर किशोर सिन्हा, लखन लाल पंडित, भरत मांझी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version