हाथ की सफाई और सेनेटाइजर के उपयोग पर जोर
गिरिडीह : बिरनी प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के चचघरा गांव में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व सहिया ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों को कोरोनो को ले जागरूक किया. हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा सेनेटाइजर का उपयोग करने पर जोर दिया. ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने […]
गिरिडीह : बिरनी प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के चचघरा गांव में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व सहिया ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों को कोरोनो को ले जागरूक किया. हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा सेनेटाइजर का उपयोग करने पर जोर दिया. ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का भी निर्देश दिया और कहा कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से गांव पहुंचता है तो इसकी सूचना तत्काल मुखिया व थाना प्रभारी को दें, ताकि उस व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जा सके.
इसके बाद आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने अन्य गांवों में भी जाकर लोगों को कोविड-19 के बारे में जानकारी दी . अंचल कार्यालय को किया सेनेटाइज चित्र परिचय : 42. प्रखंड सह अंचल कार्यालय गांडेय को सैनीटाईज करते हुएगिरिडीह. शुक्रवार को गांडेय प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सेनेटाइज किया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कमरों, दीवारों व टेबल कुर्सी को सेनिटाइज किया गया.