गिरिडीह.
छह सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को 11वें दिन भी झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन की हड़ताल जारी रही. हड़ताल के कारण शहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कों के किनारे गंदगी पसरी हुई है. इससे दुर्गंध फैल रही है. नगर निगम के कर्मचारी की हड़ताल के कारण कामकाज ठप है. सफाई नहीं होने से बड़ा चौक, अलकापुरी, पचंबा, कचहरी रोड, डॉक्टर लेन, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, गांधी चौक, तिरंगा चौक समेत अन्य क्षेत्र में कचरे का ढेर लग गया है. इधर, फेडरेशन से जुड़े निगम कर्मचारी कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष बैठकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहते हैं. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह का कहना है कि अब आश्वासन नहीं मांग पूरी करनी होगी. कामकाज ठप रहने के कारण कई लोग निगम कार्यालय आकर लौट जा रहे हैं. जन्म प्रमाण पत्र बनाने समेत अन्य काम ठप है. हड़ताल समाप्त करने की अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.सातवें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे पंचायत सचिव
गिरिडीह.
समाहरणालय परिसर में झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ का हड़ताल सोमवार को सातवें दिन भी जारी रही. अध्यक्षता वशिष्ठ कुमार सिंह व संचालन राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि पंचायत सचिवों की हड़ताल से सभी विकास कार्य रुक गये हैं. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम विफल साबित हो रहा है. सरकार अधिकारियों को भेजकर केवल खानापूर्ति कर रही है. सच्चाई है कि सभी कार्य बाधित है. विधानसभा चुनाव सामने है, इसके बाद राज्य सरकार अपेक्षापूर्ण नीति अपना रही है. मौके पर जिला महामंत्री अनूप कुमार, कोषाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद, प्रदीप गोस्वामी, इंद्रजीत महतो, राज किशोर साहू, मोइन अहमद, विजय प्रसाद, दशरथ हेंब्रम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है