Loading election data...

आज काला बिल्ला लगाकर कार्यों का निष्पादन करेंगे कर्मचारी

झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) ने पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत नौ सूत्री मांग की पूर्ति को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:03 PM

झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) ने पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत नौ सूत्री मांग की पूर्ति को लेकर राजभवन के समक्ष धरना दिया. इसमें राज्य के 24 जिलों के समाहरणालय संवर्ग के प्रतिनिधियों एवं समाहरणालय लिपिकों, कंप्यूटर ऑपरेटरों, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों एवं संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने भाग लिया गया. महाधरना का नेतृत्व राजेश रंजन दुबे व प्रदेश महासचिव बीरेंद्र कुमार यादव ने किया. धरना में उपस्थित सभी जिलों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने नौ सूत्री मांग पूरी करने पर सरकार द्वारा अभी तक कदम नहीं उठाने पर रोष व्यक्त किया गया. सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं सचिव तथा प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार 16 जुलाई को सभी समाहरणालय संवर्गीय लिपिक व अन्य कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर सरकारी कार्य निष्पादित करेंगे.18 को सभी कर्मी तीन घंटे के लिए (02 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक) पेन डाउन हड़ताल पर रहेंगे. 19 तक मांग पूरी नहीं हुई तो 20 को संबंधित उपायुक्त को 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना देंगे. 20 की शाम कैंडल जुलूस भी निकाला जायेगा. संघ ने इसकी जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को आवेदन के माध्यम से दे दी गयी है. मौके पर अमित सिंह, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, रविशंकर, अमित सिन्हा, आर्यन राज, नगमा जरीन, राजेश कुमार, राजीव रंजन, राजेश कुमार, अनुंशसा राज, सीमा मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version