Giridih News : डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रांगण में मंगलवार को प्रातः कालीन सभा में कक्षा सातवीं एवं आठवीं के बच्चों ने महापर्व छठ का सजीव चित्रण कर सभा में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं सभी कर्मचारियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यहां उन्होंने छठ की शुद्धता एवं उनके कठिन नियमों एवं निर्जला उपवास की पद्धति को बखूबी प्रदर्शित किया. यह देख कईयों की आंखों में खुशी के आंसू तक छलक आये. सभी बच्चों ने बड़ी श्रद्धा एवं निष्ठा से हर एक विधि का ध्यान में रखकर महापर्व को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर 28 अक्तूबर को कक्षा छठी से 11वीं के बच्चों के बीच हुई दीपों की सजावट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले के नामों की घोषणा की गयी. इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने महापर्व छठ की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि जिस महापर्व ने देश की सीमाओं को भी छोटा कर दिया और इसके प्रति प्रकृति के प्रेम और श्रद्धा को कैसे निर्जला रखकर निभाते हैं. प्राचार्य ने सभी शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों को छठ महापर्व की बधाई भी दी. आयोजन में प्राचार्य, शिक्षिका एस रब्बानी, श्वेता सिन्हा, शालिनी कुमारी, भारतीय श्रीवास्तव का मुख्य योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है