अतिक्रमण से घोड़थंभा बाजार में लगता है जाम, लोग परेशान

खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर स्थित घोड़थंभा बाजार में अतिक्रमण के कारण प्राय: जाम लगता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 11:31 PM

खोरीमहुआ. खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर स्थित घोड़थंभा बाजार में अतिक्रमण के कारण प्राय: जाम लगता है. इस सड़के से गुजरने वाले यहां घंटों जाम में फंसे रहते हैं. धनवार प्रखंड का घोड़थंभा चौक उपनगरी के नाम से भी जाना जाता है. इस चौक से होकर धनवार पहुंचने के दो मार्ग हैं. पहला मार्ग महबूब चौक होते हुए इंटोचांच होते हुए व दूसरा कुबरी, गोरहंद, नवागढ़, चट्टी, बेको होते हुए बरमसिया तथा सरिया तक जाता है. एक मार्ग ओपी गेट से मंदिर रोड के रास्ते हटिया मैदान होते हुए धनवार की ओर चला जाता है. इन दोनों रास्तों में पर दुकानदार अपनी सामग्री को मुख्य मार्ग पर लगभग पांच फीट आगे तक रख देते हैं. इसके कारण 25-30 फीट का रास्ता संकरा हो जाता है. इधर, ग्राहक खरीदारी के दौरान अपना वाहन दुकान के सामने रख देते हैं. इससे 30 फीट का रास्ता पांच फीट का हो जाता है. इसके कारण आने-जाने वाली गाड़ियां जाम में फंसने लगती है.

एक हजार से अधिक हैं दुकानें :

इस चौक पर एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें हैं. दुकानदारों की दादागिरी से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है. दूसरी ओर टेंपो चालक भी अपना वाहन बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते हैं. इससे भी बाजार में जाम लगता है. यदि दुकानदारों को जाम से संबंधित बात कोई कहा तो उसकी फजीहत हो जाता है.

प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का होता है आवागमन :

घोड़थंभा व आसपास के क्षेत्र में कई विद्यालय संचालित हैं. यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों का आवागमन भी इन मार्गों से होकर होता है. इसके अलावा धनवार या अन्य स्थानों की दूरी कम होने के कारण इस मार्गों से प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है.

Next Article

Exit mobile version