जमुआ थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंर्तगत सखैइबाद में श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण होने से लोगों को शवदाह के लिए जगह नसीब नहीं हो रहा है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया. गांव के 65 वर्षीय जगदीश राना का निधन मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को हो गयी. मृतक की परिजनों ने बताया कि श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण के कारण अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिल रही. बताया कि 16 घंटे शव को आंगन में रखकर बैठे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुआ थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंर्तगत सखैइबाद में दुम्मा पुल के बगल स्थित जमीन पर पिछले कई दशकों से लोग दाहसंस्कार करते आ रहें हैं. लेकिन कुछ समय से श्मशान घाट की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों अतिक्रमण कर लिया है. उन्होंने श्मशान जाने के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है. इस मुद्दे को लेकर एक पखवाड़े पूर्व गांव के ग्रामीण श्रीकांत वर्मा, लक्ष्मण महतो, आशीष कुमार वर्मा, आरपी प्रसाद, वकील मिस्त्री, बिजय राना, राजू राना, युगल राना, पिंटू राना, केदार राना, सुरेश राना आदि ने जमुआ सीओ को एक आवेदन देकर चंदो महतो द्वारा श्मशान घाट अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई थी, खैर इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है