24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी होती रही प्रवेश शुल्क की वसूली

Giridih News: झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में प्रवेश करने वाले व्यावसायिक वाहनों से शुक्रवार को भी टोल टैक्स की वसूली होती रही. गिरिडीह नगर निगम के सीमा पर लगाये गये सभी छह टोल पर शुल्क वसूली का कार्य हाइकोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए गुरुवार और शुक्रवार को चलता रहा.

बता दें कि मोंगिया स्टील प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दायर की गयी याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट ने व्यावसायिक वाहनों के गिरिडीह नगर निगम में हो रहे प्रवेश शुल्क की वसूली पर बुधवार को रोक लगाने का आदेश जारी किया है. मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई की और कहा कि प्रथम दृष्टया संवैधानिक अधिनियम 2016 के अनुसार टैक्स की वसूली करने का अधिकार स्थानीय क्षेत्र को नहीं है.

खंडपीठ ने अगले आदेश तक टैक्स वसूली पर रोक लगाते हुए सुनवाई की अगली तिथि 20 मार्च, 2025 निर्धारित की है. यह आदेश बुधवार को जारी होने के बाद गुरूवार और शुक्रवार को भी प्रवेश शुल्क की वसूली हर आने-जाने वाले व्यावसायिक वाहनों से होती रही. कई वाहन संचालकों के साथ उलझकर टोल कर्मी जबरन वसूली करते रहे और कहते रहे कि अभी फिलहाल टोल वसूली रोकने का कोई निर्देश उन्हें नहीं मिला है.

न्यूज कवरेज करने गये पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला

झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद भी टोल पर प्रवेश शुल्क की वसूली की जानकारी जब पत्रकारों को हुई तो कई पत्रकार न्यूज कवरेज के लिए गिरिडीह-टुंडी मार्ग पर अजीडीह टोल पर पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद जब पत्रकारों ने वसूली के दृश्य को कैद करने के लिए कैमरा निकाला तो यह देखते ही टोल पर तैनात कर्मी पत्रकारों पर हमला कर बैठे. इस दौरान टोल कर्मी घात हथियार का भी प्रयोग कर रहे थे. इस हमले में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत और कैमरामैन राहुल को चोटें आयी है. जबकि अन्य पत्रकार बाल-बाल बचे. पत्रकार अमरनाथ सिन्हा ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए शुक्रवार को साढ़े चार बजे के बाद तक टोल पर वसूली हो रही थी. जब वे वसूली को कैमरे में कैद कर रहे थे तो टोल कर्मियों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल पत्रकारों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

संवेदक के विरुद्ध होगी विधिसम्मत कार्रवाई : नगर प्रशासक

इधर गिरिडीह नगर निगम के टोल पर हो रही अवैध वसूली के संबंध में पत्रकारों के साथ-साथ कई वाहन संचालकों ने भी नगर प्रशासक को जानकारी दी. पत्रकारों ने प्रवेश शुल्क वसूली से संबंधित रशीद भी नगर प्रशासक को उपलब्ध कराया है. रशीद मशीन नंबर 5 से निर्गत की गयी है जिसमें रशीद नंबर 3253 अंकित है. इस रशीद को 20 दिसंबर, 2024 समय 16.20 बजे एक पिकअप वेन को दी गयी है. पिकअप वेन से 80 रुपये की वसूली की गयी है. पूरी जानकारी मिलने के बाद नगर प्रशासक ने कहा है कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि संवेदक को शुक्रवार को प्रात: 11 बजे हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में प्रवेश शुल्क वसूली बंद करने का आदेश दे दिया गया था. संवेदक द्वारा किन परिस्थितियों में इसके बाद भी वसूली की जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. संवेदक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

घटनास्थल से पुलिस ने किया चार लोगों को गिरफ्तार

जब पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना की सूचना गिरिडीह मुफस्सिल थाना को हुई तो सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से चार लोगों को गिरफ्तार किया. बताया कि दो लोग भागने में सफल हुए हैं. इधर पत्रकारों की ओर से दिये गये आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है और घटनास्थल से भागे लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

घायल पत्रकारों से मिले नगर विकास मंत्री

घटना की सूचना मिलने के बाद नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी घायल पत्रकारों से मिलने गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों से मिलने के बाद मंत्री श्री सोनू ने कहा है कि पत्रकारों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अस्पताल परिसर में मौजूद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को भी इस मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया और कहा कि दोषी लोग किसी भी स्थिति में बचने नहीं पाये. इधर गिरिडीह प्रेस क्लब ने भी मंत्री से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने मंत्री से मिलकर मांग किया है कि सभी दोषी लोगों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. घायल पत्रकार से मिलने वालों में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, पूर्व वार्ड पार्षद शिवम श्रीवास्तव, माले नेता राजेश सिन्हा समेत कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें