11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी : डीसी

शहर के सर्कस मैदान में घर-घर पेड़ लगाओ अभियान की शुरूआत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार की. यहां लोगों के बीच पौधा का वितरण किया गया.

सर्कस मैदान में किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन पर जोर

एक लाख पौधरोपण करने का लिया गया संकल्प, प्रत्येक गांव में 35-35 पेड़ लगाने की है योजना

गिरिडीह

. शहर के सर्कस मैदान में घर-घर पेड़ लगाओ अभियान की शुरूआत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार की. यहां लोगों के बीच पौधा का वितरण किया गया. इस दौरान डीसी नमन ने कहा कि सुनहरे व सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी विभागों/संस्थाओं/इंडस्ट्रीज से समन्वय स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है. आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद पुनः मनरेगा के तहत भी बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया है. कहा कि प्रत्येक गांव में 35-35 पेड़ लगाने की योजना है, जिससे की हम सब एक लाख पौधारोपण करने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है. इसके लिए हम सभी को आधिकारिक संख्या में पौधरोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लेना होगा. इस दौरान डीसी ने सभी से अनुरोध किया और कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण के साथ एक बेहतर भविष्य प्रदान कर सकते हैं. पौधरोपण को लेकर जिला स्तर पर भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पौधा लगाने की योजना है. इसमें सभी की सहयोग की आवश्यकता है. पर्यावरण को संरक्षित करना हम सभी का दायित्व होना चाहिए और इस अभियान में हमें आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. डीसी ने इस अभियान को सफल बनाने में शामिल सभी अधिकारियों एवं संस्थाओं को धन्यवाद दिया. मौके पर गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, माले नेता राजेश सिन्हा, अरविंद कुमार, राजीव सिन्हा, विवेश जालान, कृष्णा प्रसाद, प्रीती भाष्कर, रिया अग्रवाल, अर्चना केडिया, कुसूम सिन्हा, तनूजा सहाय, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें