वनभूमि पर बसे हर वर्ग को मिले वनाधिकार पट्टा : किजपा
झलकडीहा स्थित केंद्रीय कार्यालय में रविवार को किसान जनता पार्टी की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार का आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा देने का निर्णय स्वागत के योग्य है.
बेंगाबाद. झलकडीहा स्थित केंद्रीय कार्यालय में रविवार को किसान जनता पार्टी की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार का आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा देने का निर्णय स्वागत के योग्य है. लेकिन आदिवासियों के अलावा अन्य वर्ग भी हैं जो वर्षों से वन भूमि पर बसने के साथ वर्तमान में भी दखलकार हैं. ऐसे वर्ग के लोगों को भी वन अधिकार पट्टा देने की मांग राज्य सरकार से की गयी. कहा है कि इन वर्गों का वोट लेने के बाद राजनैतिक दल के नेता इस मुद्दे पर खामोश हो गए हैं. अब किसान जनता पार्टी को ही इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए आगे आना होगा. वहीं मृत पूर्वजों के स्थान पर वर्तमान के रैयत का नाम पंजी टू में दर्ज कराने के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने की बात कही. कहा कि इससे किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि ऋण सहित सभी सरकारी योजनाओं को लेने में सुविधा होगी. बैठक में संरक्षक सुकुल नारायण देव, केंद्रीय महासचिव संतोष बास्के, कार्यालय सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष छत्रधारी सिंह, नबी अंसारी, घनश्याम पंडित, बासुदेव मरांडी, बैदून निशा, बदरी मंडल, चिंतामणि सिंह, एमानूएल हेंब्रम, सुखदेव मंडल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है