हर बार टूटकर गिरते हैं बिजली तार, घंटों गायब रहती है बिजली

बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं की परेशानी लगातार बनी हुई है. इसकी वजह इलाके में जर्जर तारों का लगातार टूटकर गिरते रहना है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 11:08 PM

बगोदर नीचे बाजार में 24 घंटे से बिजली गुल, परेशानी बढ़ी

बगोदर.

बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं की परेशानी लगातार बनी हुई है. इसकी वजह इलाके में जर्जर तारों का लगातार टूटकर गिरते रहना है. तार टूटकर गिर जाने से बिजली घंटों भर गायब रहती है. बगोदर बाजार और मंझलाडीह, अटका इलाके में शुक्रवार की रात भर बिजली गुल रही जो शनिवार की सुबह दस बजे आयी. बिजली का आनाजाना दिनभर लगा रहा.

बिजली जाने के साथ जल संकट भी : उपभोक्ताओं का कहना है कि बगोदर में बीते एक माह से बिजली की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती चली जा रही है. शुक्रवार की शाम नीचे बाजार में एलटी तार में पेड़ की टहनी टूटकर गिरने से 24 घंटे बिजली बाधित रही. साथ ही करीब 100 घरों में पानी की समस्या से लोग त्रस्त हैं. नीचे बाजार के उपभोक्ताओं ने कहा कि महज तार और पोल गिरने से विभाग को सुधार करने में दो दिन से अधिक समय लग जाता है. बता दें कि बगोदर सब स्टेशन में सुविधाओं और उपकरण का अभाव है. पहले बगोदर सब स्टेशन को प्रतापपुर स्टेशन से बिजली दी जाती थी, पर हाल के दिनों में इसे सरिया से जोड़ दिया गया है. नतीजतन सरिया पावर ग्रिड में तकनीकी 33 हजार ब्रेक डाउन होने पर बगोदर में भी सप्लाई बाधित हो जाती है.

रिमझिम बारिश व आंधी में गिरे पेड़ व बिजली तार

सरिया.

सरिया व आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार की देर रात हुई रिमझिम बारिश और तेज हवा के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. सरिया के कई इलाके में बड़े-बड़े पेड़ व बिजली के तार गिर जाने से शुक्रवार की रात से ही शनिवार की शाम तक सरिया बाजार में विद्युत व्यवस्था बाधित रही. बड़की सरिया गांव में घरों से ऊपर होकर गुजरा 11000 वोल्ट का तार कारू साव के मकान पर टूट कर गिर गया. लोगों की नजर उस पर पड़ी. बिजली विभाग से संपर्क कर विद्युत आपूर्ति बंद करवायी. वहीं, एफसीआई रोड सरिया में भी 11000 वोल्ट का तार टूटकर बीच सड़क पर गिर गया. राहत की बात यह रही कि तार के चपेट में कोई नहीं आया. वहीं, शनिवार को सरिया-बगोदर मुख्य सड़क पर अनुमंडल कार्यालय के समीप एक विशाल पीपल का पेड़ टूटकर सड़क में गिर गया. इसके कारण सड़क पर आवाजाही बाधित रही. लोगों को कापी समस्या हुई. बाद में वन विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी की सहायता से पेड़ को दो घंटे की मेहनत के बाद हटाया. इसके बाद यातायात व्यवस्था बहाल हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version