पचंबा बाजार समिति में सील हुई कोडरमा व गांडेय की इवीएम
बाजार समिति की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था, चार जून को होगी मतगणना
गिरिडीह.
कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा का उपचुनाव 20 मई को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में ओवरऑल 61.90 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि विधानसभा वार गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 68.30, धनवार 60.51, बगोदर 63.55, जमुआ 58.57, कोडरमा 60.90 और बरकट्टा 60.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. कई बूथों में निर्धारित 5 बजे के बाद भी 7.30 बजे तक मतदान हुआ. इधर मतदान खत्म होने के बाद सोमवार की शाम से ही सभी बूथों से इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टी के द्वारा पचंबा स्थित बाजार समिति लाया गया. यहां देर रात तक इवीएम जमा करने की प्रक्रिया जारी रही. देर रात तक पचंबा में जाम की स्थिति बनी रही. देर रात तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी इवीएम को बाजार समिति में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. इसके बाद सभी स्ट्रांग रूम को सील किया गया और अर्धसैनिक पुलिस बलों की तैनाती की गयी.बाजार समिति के मुख्य गेट पर सुरक्षा को ले जवान तैनात :
इवीएम के जमा होने के बाद सोमवार की देर रात से ही पचंबा स्थित बाजार समिति की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. मंगलवार की सुबह से बाजार समिति में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. यहां किसी भी अंजान व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही थी.डीसी ने किया बाजार समिति का किया निरीक्षण :
मंगलवार को गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा भी बाजार समिति पहुंचे और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है