Loading election data...

Giridih News :कृषि उत्पादन बाजार समिति में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम सील, कल होगी मतगणना

Giridih News :गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा सीटों के 86 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया है. गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों के उपस्थिति में इवीएम को गिरिडीह में बनाये गये कृषि उत्पादन बाजार समिति के स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:25 PM
an image

गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा सीटों के 86 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया है. गुरुवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों के उपस्थिति में इवीएम को गिरिडीह में बनाये गये कृषि उत्पादन बाजार समिति के स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया. अलग-अलग विधानसभा के लिए अलग-अलग कमरे में स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. वहीं, पूरे परिसर पर जिला पुलिस की भी नजर रहेगी. सुरक्षा में कोई सेंध न लगे, इसके लिए पुलिस ने इस इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी है. रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर की उपस्थिति में इवीएम को सील किया गया.

बाजार समिति में होगी सभी छह विधानसभा सीटों की गिनती

गिरिडीह जिला मुख्यालय में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति को ही मतगणना केंद्र के रूप में तब्दील कर दिया गया है. इसी स्थल पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षा घेरे में इवीएम को रखा गया है और पास में ही अलग-अलग कमरे में बनाये गये मतगणना केंद्र में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती भी की जायेगी. धनवार विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरे में 18 टेबल लगाये गये हैं. 21 राउंड में धनवार विधानसभा क्षेत्र की गिनती पूरी कर ली जायेगी. वहीं, बगोदर विधानसभा क्षेत्र में 20 टेबल लगाये गये हैं जहां 24 राउंड में गिनती पूरी कर ली जायेगी. जमुआ में 18 टेबल लगाये गये हैं, 21 राउंड में गिनती पूरी हो जायेगी. गांडेय, गिरिडीह और डुमरी में भी 18-18 टेबल लगाये गये हैं. इन विधानसभा सीटों पर भी 21 राउंड में गिनती पूरी हो जायेगी. मतगणना केंद्र में मतों की गिनती और अन्य सहायता के लिए कुल 450 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी मतगणना कर्मियों को सुबह सात बजे से मतगणना केंद्र में प्रवेश करने का निर्देश दिया गया है. वहीं आठ बजे से सभी विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए भी अलग से छह टेबल और दो स्कैनिंग टेबल लगाये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के बाद बताया कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य संपन्न कराया जायेगा.

डीसी व एसपी ने किया मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

मतदान समाप्त के बाद बुधवार की देर रात्रि में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विधानसभावार सभी रूम का अवलोकन कर सुरक्षित तरीके से रखे हुये इवीएम मशीन की जानकारी प्राप्त की और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. संबंधित विधानसभा के लिए बनाये गये काउंटर में सामग्री रिसीव की जानकारी ली. मौके पर मौजूद दंडाधिकारियों और अधिकारियों को सजगता और चौकसी के साथ कर्तव्य निर्वहन की बात कही. डीसी ने कहा कि मतगणना के दिन पूरी टीम सक्रियता के साथ काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version